त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22,
जिला मजिस्ट्रेट ने नियुक्त किया 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट
(अशोक कुमार अग्रवाल)जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)19 जनवरी, 2022 त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र पामगढ़ के लिए नायब तहसीलदार श्री अभिजीत राज भानु, थाना क्षेत्र बलौदा के लिए नायब तहसीलदार श्री अखिलेश विश्वकर्मा, नगरदा थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री विष्णु पैकरा, बिर्रा थाना क्षेत्र के लिए प्रियंका चंद्रा, नैला चौकी के लिए तहसीलदार पवन कोसमा, जांजगीर एवं नवागढ़ थाना क्षेत्र नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र श्री संदीप साय, थाना क्षेत्र मालखरौदा के लिए तहसीलदार श्री संजय मींज, थाना क्षेत्र हसौद के लिए तहसीलदार नायब तहसीलदार कमल किशोर पाटनवार, थाना क्षेत्र अकलतरा के लिए तहसीलदार श्री अश्वनी चंद्रा, थाना क्षेत्र डभरा के लिए तहसीलदार श्री भोज कुमार डहरिया, नगरदा, बाराद्वारा थाना क्षेत्र के लिए नया तहसीलदार विष्णु पैकरा और थाना क्षेत्र सक्ती के लिए आशीष पटेल को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी है। संबंधित सेक्टर के मजिस्ट्रेट थाना प्रभारी से संपर्क कर कानून व्यवस्था बनायेंगे।