वर्चुअल मैराथन दौड़ 13 दिसंबर,
पंजीयन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर,
अधिक से अधिक पंजीयन करने कलेक्टर की अपील,
प्रथम 300 से 500 तक पंजीयन करने वालो को मिलेगा टी-शर्ट,
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा 8 दिसंबर 2020 खेल एवं युवा कल्याण और जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 13 दिसंबर को सुबह 6ः00 से 11ः00 तक आयोजित होने वाली वर्चुअल मैराथन दौड़ के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। दौड़ में शामिल होने पंजीयन कराने वाले प्रथम 300 से 500 तक के प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की जाएगा।
13 दिसम्बर को वर्चुअल मैराथन दौड़ के आयोजन के संबंध में जिले के सभी एसडीएम, जनपद एसडीओ और खंड शिक्षा अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय द्वारा पत्र प्रेषित कर कहा गया है, कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 13 दिसंबर को मैराथन दौड़ में शामिल होने अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।
नवा छत्तीसगढ़ के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर को राज्य भर में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं
वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन 13 दिसंबर को प्रातः 6ः00 बजे से 11ः00 बजे तक किया जा रहा है। प्रतिभागी दौड़ते हुए अपनी कुछ सेकड का वीडियो ,फोटो #runwithchhattisgarh के साथ फेसबुक या ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो एवं वीडियो अपलोड करने का समय 13 दिसंबर को प्रातः 6ः00 बजे से 11ः00 बजे तक है।
प्रतिभागी घर, पार्क, मैदान, रोड या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित हुए बिना वर्चुअल मैराथन में भाग ले सकेंगे।
वर्चुअल मैराथन दौड़ हेतु 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक http://jansamprak.cg.gov.in, http://www.sportsyw.cg.gov.in, http://dprcg.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।
जिले के प्रथम 300 से 500 तक पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु टी-शर्ट प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागियों को वितरण की जाने वाली टी-शर्ट सफेद रंग की होगी जिसके सामने और पीछे तरह वर्चुअल मैराथन दौड़ का लोगो प्रिंट होगा। रजिस्ट्रेशन लिंक के साथ वर्चुअल मैराथन हेतु छत्तीसगढ़ शासन का अधिकृत लोगों एवं स्लोगन की तस्वीर भी ऑनलाइन उपलब्ध है। इच्छुक प्रतिभागी जो वर्चुअल मैराथन दौड़ में भाग लेना चाहते हैं, प्रिंट आउट निकाल कर अपने किसी भी सफेद शर्ट में चिपका कर भाग ले सकते हैं।
उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु उक्त सभी अपने-अपने विकासखंडों में प्रचार-प्रसार यथोचित प्रयास किया जाय। जिससे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों भाग ले सकें। साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में अधिक से अधिक प्रतिभागी पंजीयन कर इस वर्चुअल मैराथन में भाग ले सकें, आवश्यक कार्यवाही करें।