भ्रूण हत्या समाज के प्रति द्रोह है—सुनील सोनी,सांसद
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने किया अष्टमी में 251 कन्याओं का कन्या पूजन
0 सांसद सोनी ने कन्याओं के पाव पखार कर लिया आशीर्वाद
(अशोक कुमार अग्रवाल)
धरसींवा (हाईटेक न्यूज) 10अप्रैल 2022 चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के पावन पर्व पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के द्वारा ग्राम तेदुंवा के बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में बेटियों के सम्मान में वृहद रूप से पवित्र कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी बेटियां हमारा अभिमान, बेटियों का हमेशा करें सम्मान के संदेश के साथ सामूहिक रूप से 251 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम एवं कन्या भोज रखा गया। इस अवसर पर रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सयोजक अंजय शुक्ला सहित भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा संसद सदस्य श्री सुनील सोनी ने सर्व प्रथम 251 कन्याओं का पूजा अर्चना कर सभी कन्याओं को भोज कराए और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में लड़कियों की बीपी संख्या वाह भ्रूण हत्या पर चिंता जताते हुए कहा कि बेटी बेटी एक समान हमारा मंत्र होना चाहिए और हत्या समाज के प्रति द्रोह है जिसे हमारे देश के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ की शुरुवात किये है। आज यह आरोप प्रत्यारोप का समय नहीं है हर किसी की सामूहिक जिम्मेदारी है जब तक एक समाज के रूप में हम इस समस्या के प्रति संवेदनशील नहीं होंगे अगर जागरूक नहीं होंगे हम अपना ही नहीं आने वाले सदियों तक पीढ़ी दर पीढ़ी एक भयंकर संकट को निमंत्रण दे रहे हैं इसलिए बेटी बचाओ और बेटी को पढ़ाओ।
0 जगत ही बेटियों का शक्ति स्वरूप है—-अंजय शुक्ला
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सयोंजक श्री अंजय शुक्ला ने कहा कि हमारे देश की पुरातन परंपरा और संस्कृति में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। हमारे देश की यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ बेटियों के लिए विभिन्ना कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं।मां दुर्गा की नौ स्वरूप की आराधना नवरात्र पर्व पर हम करते हैं। उसमें हमारा यह भाव निहित होता है कि जगत ही सभी बेटियां शक्ति स्वरूप हैं उन्हें सशक्त करो, समृद्ध करो उनका सम्मान करो उनको आगे आने के लिए सभी रास्ते आसान करें।
0 इनकी रही उपस्तिथति—
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गुलाब टिकरिया, श्री दिलेन्द्र बंछोर,महेश नायक,जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव,ग्रामीण जिला संयोजक श्री राघवेंद्र साहू, श्री दिवाकर अवस्थी,प्रभारी श्रीमती संध्या तिवारी,मीडिया प्रभारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमन्त वर्मा, चुम्मन सिंह चौहान,प्रदीप थवाईत,चंद्रकांत सोनमीरी,कुर्मी समाज प्रमुख दशरथ वर्मा, नकुल वर्मा,जनक राम लोधी, सरपंच छगन साहू, लुकेश साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, प्रदीप जाधव, बैसाखु राम, संगीता शर्मा, भाजपा नेता सुनील शर्मा सहित भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।