डकैती करने वाले 04 आरोपी सहित 04 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार
थाना हसौद ,अपराध क्रमांक 35/2023 ,धारा 395 भादवि
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती(हाईटेक न्यूज़)09 मार्च 2023 सकती जिले के अड़भार चौकी थाना मालखरौदा में प्रार्थी मुकेश कुमार साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 34 साल साकिन अडभार चौकी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्ती छ.ग. द्वारा दिनांक 07.03.2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.03.2023 को ग्राम पेंड्रावन (सरसिवा) से अपने भागवत कथा टीम के साथ उमेश कुमार डडसेना के मोटर सायकल में बैठा था एवं 01 मोटर सायकल में लक्ष्मण राठौर एवं गोवर्धन केवट थे मोटर सायकल से वापस आते समय भेड़ीकोना पुल के आगे करीब रात 10.00 बजे 02 मोटर सायकल में सवार 04-04 व्यक्ति अपने मोटर सायकल को ओवर टेक कर रोककर एक लड़का मोटर सायकल को लात से धक्का मारकर हम लोगों को गिरा दिये एवं सभी एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे भागवत कथा में मिला दक्षिणा राशि 21000/ रू एवं स्वयं के खर्च हेतु रखे 6000/ रू कुल 27000/ रू एवं दो नग मोबाईल को छोटे बैंग में रखा एवं एक बैग में टीम का साजो समान, दैनिक सामाग्री को भी लूट कर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डभरा बी. एस. खुटिया को मामले से अवगत कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने उनके कुशल मार्ग दर्शन में आरोपी 01 रितेश भारद्वाज पिता निर्भय भारद्वाज उम्र 18 साल साकिन हसौद भाठापारा थाना हसौद 02 तुलसी यादव पिता घसिया यादव उम्र 20 साल साकिन बाजार चौक हसौद 03. प्रीतम कुमार यादव पिता दिलदार यादव उम्र 20 साल साकिन धमनी थाना हसौद 04 मोहन यादव पिता रामनारायण यादव उम्र 19 साल साकिन हसौद थाना हसौद जिला सक्ती (छ0ग0) एवं 04 विधि से संघर्षरत बालक को पुछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल एवं लूट की रकम 27000 /रु रूपये में से 8000/रुपये एवं 02 नग मोबाईल को पेश करने पर जप्त कर आज दिनांक 08.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि जे०के वर्मा, प्र0 आर0 अश्वनी सिदार, प्र०आर० पुरन लाल कैवर्त प्र0आर0 अनूप खलखो, आर० मिरीश साहू, घनश्याम टडन, घनश्याम पाण्डेय, बृजमोहन नेताम, संदीप सोनंत दिगम्बर साहू, महेन्द्र महेश्वरी, मनोज कोशले, विनोद कटकवार, जयपाल कंवर, शिवगोपाल रात्रे, सहदेव यादव, जयप्रकाश गबेल, रणजीत जागड़े का विशेष योगदान रहा है।