डकैती करने वाले 04 आरोपी सहित 04 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

डकैती करने वाले 04 आरोपी सहित 04 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

थाना हसौद ,अपराध क्रमांक 35/2023 ,धारा 395 भादवि

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती(हाईटेक न्यूज़)09 मार्च 2023 सकती जिले के अड़भार चौकी थाना मालखरौदा में प्रार्थी मुकेश कुमार साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 34 साल साकिन अडभार चौकी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्ती छ.ग. द्वारा दिनांक 07.03.2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.03.2023 को ग्राम पेंड्रावन (सरसिवा) से अपने भागवत कथा टीम के साथ उमेश कुमार डडसेना के मोटर सायकल में बैठा था एवं 01 मोटर सायकल में लक्ष्मण राठौर एवं गोवर्धन केवट थे मोटर सायकल से वापस आते समय भेड़ीकोना पुल के आगे करीब रात 10.00 बजे 02 मोटर सायकल में सवार 04-04 व्यक्ति अपने मोटर सायकल को ओवर टेक कर रोककर एक लड़का मोटर सायकल को लात से धक्का मारकर हम लोगों को गिरा दिये एवं सभी एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे भागवत कथा में मिला दक्षिणा राशि 21000/ रू एवं स्वयं के खर्च हेतु रखे 6000/ रू कुल 27000/ रू एवं दो नग मोबाईल को छोटे बैंग में रखा एवं एक बैग में टीम का साजो समान, दैनिक सामाग्री को भी लूट कर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डभरा बी. एस. खुटिया को मामले से अवगत कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने उनके कुशल मार्ग दर्शन में आरोपी 01 रितेश भारद्वाज पिता निर्भय भारद्वाज उम्र 18 साल साकिन हसौद भाठापारा थाना हसौद 02 तुलसी यादव पिता घसिया यादव उम्र 20 साल साकिन बाजार चौक हसौद 03. प्रीतम कुमार यादव पिता दिलदार यादव उम्र 20 साल साकिन धमनी थाना हसौद 04 मोहन यादव पिता रामनारायण यादव उम्र 19 साल साकिन हसौद थाना हसौद जिला सक्ती (छ0ग0) एवं 04 विधि से संघर्षरत बालक को पुछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल एवं लूट की रकम 27000 /रु रूपये में से 8000/रुपये एवं 02 नग मोबाईल को पेश करने पर जप्त कर आज दिनांक 08.03.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि जे०के वर्मा, प्र0 आर0 अश्वनी सिदार, प्र०आर० पुरन लाल कैवर्त प्र0आर0 अनूप खलखो, आर० मिरीश साहू, घनश्याम टडन, घनश्याम पाण्डेय, बृजमोहन नेताम, संदीप सोनंत दिगम्बर साहू, महेन्द्र महेश्वरी, मनोज कोशले, विनोद कटकवार, जयपाल कंवर, शिवगोपाल रात्रे, सहदेव यादव, जयप्रकाश गबेल, रणजीत जागड़े का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ,थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही

Thu Mar 9 , 2023
हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ,थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही (अशोक कुमार अग्रवाल) सकती(हाईटेक न्यूज़)09मार्च 2023 सकती जिले अन्तर्गरत पुलिस थाना डभरा में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.03.2023 को प्रार्थी के द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo