अधिवक्ताओं ने राजस्व मंत्री से की राजस्व अधिकारियो के खिलाफ शिकायत ,मंत्री ने दिया कलेक्टरों को निर्देश

अधिवक्ताओं ने राजस्व मंत्री से की राजस्व अधिकारियो के खिलाफ शिकायत ,मंत्री ने दिया कलेक्टरों को निर्देश

(अशोक कुमार अग्रवाल )

बिलासपुर 21 फरवरी 2021 अधिवक्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग प्रमुख संदीप दुबे की अगुवाई में जांजगीर और बिलासपुर के राजस्व अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। वकीलों ने बताया कि पटवारी नायब तहसीलदार और तहसीलदार समेत एसडीएम तहसील कार्यालय को अघोषित रूप से दुकान बना दिया है।जांजगीर और बिलासपुर के वकीलों ने संदीप दुबे की अगुवाई में राजस्व अधिकारियों की शिकायत बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से की है। राजस्व मंत्री को जांजगीर के वकीलों ने बताया कि डभरा एसडीएम, नायब तहसीलदार और पटवारी ने कार्यालय को दुकान बना दिया है। अधिकारियों की जमीन दलालों से मिली भगत है। गरीबों के साथ गाली गलौच किया जाता है। अधिकारी किसी भी मामले में फैसला करने से पहले सौदेबाजी करते हैं। वकीलों को जेल भेजने की धमकी दी जाती है। मामले की शिकायत कई बार कलेक्टर से भी किया गया। लेकिन अधिकारी अपनी आदतों बाज नहीं आ रहे हैं। सचिव स्तर पर भी शिकायत की गयी। लेकिन आदत से मजबूर होने के कारण अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे है ।
अधिवक्ताओं ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से कहा कि अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारियो के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाए ,मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए राजस्व मंत्री ने तत्काल बिलासपुर एवं जांजगीर चाम्पा के कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर शिकायत को दूर करते हुए सख्त निर्देश दिए ,राजस्व मंत्री ने दोनों जिलों के कलेक्टरों से कहा कि नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के साथ बैठक कर उन्हें समझाईश दी जाय कि आमजनता एवं प्रबुद्ध वर्ग के साथ किस तरह व्यवहार किया जाता है ,इस दरमियान उच्च न्यायालय की अधिवक्ता मधुनिशा सिंह ,आदित्य शर्मा ,रवि माहेश्वरी आदि अधिवक्ताओ ने भी बिलासपुर के नायब तहसीलदार पर गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करने बाबत लिखित शिकायत की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के विधानसभा पहुॅचने पर आत्मीय स्वागत

Mon Feb 22 , 2021
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के विधानसभा पहुॅचने पर आत्मीय स्वागत (अशोक कुमार अग्रवाल )     रायपुर, 22 फरवरी 2021 छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के शुभारम्भ के अवसर पर आज विधान सभा पहुंची राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का आत्मीय स्वागत विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री श्री भूपेश […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo