अधिवक्ताओं ने राजस्व मंत्री से की राजस्व अधिकारियो के खिलाफ शिकायत ,मंत्री ने दिया कलेक्टरों को निर्देश
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर 21 फरवरी 2021 अधिवक्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग प्रमुख संदीप दुबे की अगुवाई में जांजगीर और बिलासपुर के राजस्व अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। वकीलों ने बताया कि पटवारी नायब तहसीलदार और तहसीलदार समेत एसडीएम तहसील कार्यालय को अघोषित रूप से दुकान बना दिया है।जांजगीर और बिलासपुर के वकीलों ने संदीप दुबे की अगुवाई में राजस्व अधिकारियों की शिकायत बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल से की है। राजस्व मंत्री को जांजगीर के वकीलों ने बताया कि डभरा एसडीएम, नायब तहसीलदार और पटवारी ने कार्यालय को दुकान बना दिया है। अधिकारियों की जमीन दलालों से मिली भगत है। गरीबों के साथ गाली गलौच किया जाता है। अधिकारी किसी भी मामले में फैसला करने से पहले सौदेबाजी करते हैं। वकीलों को जेल भेजने की धमकी दी जाती है। मामले की शिकायत कई बार कलेक्टर से भी किया गया। लेकिन अधिकारी अपनी आदतों बाज नहीं आ रहे हैं। सचिव स्तर पर भी शिकायत की गयी। लेकिन आदत से मजबूर होने के कारण अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे है ।
अधिवक्ताओं ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से कहा कि अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारियो के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाए ,मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए राजस्व मंत्री ने तत्काल बिलासपुर एवं जांजगीर चाम्पा के कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर शिकायत को दूर करते हुए सख्त निर्देश दिए ,राजस्व मंत्री ने दोनों जिलों के कलेक्टरों से कहा कि नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के साथ बैठक कर उन्हें समझाईश दी जाय कि आमजनता एवं प्रबुद्ध वर्ग के साथ किस तरह व्यवहार किया जाता है ,इस दरमियान उच्च न्यायालय की अधिवक्ता मधुनिशा सिंह ,आदित्य शर्मा ,रवि माहेश्वरी आदि अधिवक्ताओ ने भी बिलासपुर के नायब तहसीलदार पर गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करने बाबत लिखित शिकायत की ।