राजस्व पखवाड़ा का आयोजन 15 से 31 मार्च तक ,अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का किया जाएगा निराकरण,
शिविर के लिए तिथियां निर्धारित
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा 15 मार्च 2021 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्ग-दर्शन में जिले की तहसीलों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे और नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, फौती, खाता रिकार्ड दुरूस्तीकरण, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्तीकरण, नजूल भूमि का नवीनीकरण, डायवर्सन, भू-भाटक और बकाया राजस्व वसूली सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार सभी तहसीलदार शिविर के तिथि के पूर्व लबिंत प्रकरणों की सूची तैयार कर लेंगें। शिविर में बी-1 का पठन किया जाएगा एवं पंचनामा भी लिया जाएगा। बी-1 पठन के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रो का दो दिवस के भीतर आनलाईन नामांतरण पंजी में प्रविष्टि करना होगा।
राजस्व पखवाड़ा तीन चरणो में संपन्न होंगे –
राजस्व पखवाड़ा के प्रथम चरण आयोजन 15 से 31 मार्च तक किया जा रहा है। द्वितीय चरण 12 अप्रेल से 27 अपैल तक और तृतीय चरण 17 मई से 31 मई तक किया जाएगा।
तहसील नवागढ़ में राजस्व पखवाड़ा के लिए तिथि निर्धारित-
15 से 17 मार्च तक नवागढ़, सेमरा, रोगदा, पिपरा, खैरा, किरीत, सेन्दरी, 18 से 22 मार्च तक महंत, चोरभट्ठी, बुढ़ेना, हरदी हरि, दहिदा, बरगांव, खैरताल, पोड़ी, टुरी, 23 से 25 मार्च को मुड़पार, खपरीडीह, उदयभाठा, तेन्दुवा, पेण्ड्री, कर्रा, भैंसमुड़ी, 26 से 28 मार्च तक जगमहंत, अवरीद, कुथुर, घुठिया, दर्री, धाराशिव, ठाकुरदिया, डिडोल डीह, पथर्रा, 30 व 31 मार्च को गिद्धा, बरभांठा, कुटराबोड़, पेण्ड्री, बरबसपुर, चोरगवां, चैराभांठा में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
तहसील जांजगीर में राजस्व पखवाड़ा के लिए तिथि निर्धारित-
15 मार्च को पाली, बिरगहनी(च), नैला, धुरकोट, बोड़सरा, बनारी, पेंड्री, कुटरा, 16 मार्च को घुठिया, खोखसा, धाराशिव, कसौंदी, 17 मार्च को पचेड़ा, उदेबंद, भडेसर, भैंसदा, 18 मार्च को जर्वे (च), खैरा, देवरहा, खोखरा, मौहाडीह, 19 मार्च को बसंतपुर, लछनपुर, कुलीपोटा, जांजगीर, पिसौद, सेवई, धनेली, 20 मार्च को मडवा, 22 मार्च को सिवनी, कुदरी, दर्रा भांठा, मरकाडीह, हाथीटिकरा, अकलतरी, कनई, मुनुंद, अमोदा, 23 मार्च को सरखो, करमदी, गाड़ापाली, गौद, सुकली, केवा, कन्हाईबंद, 24 मार्च को तेंदूभाटा, नवापारा 14, पीथमपुर, नवापारा 23, 25 मार्च को भादा मे शिविर आयोजित किया जाएगा।
तहसील बलौदा –
राजस्व पखवाड़ा के लिए तिथि निर्धारित-
बलौदा तहसील में 15 मार्च को बुड़गहन, नवापारा, खिसोरा, बक्सरा, गतवा, खैजा, कंदरा, रसोटा, डोंगरी, 16 मार्च को पनोरा, लेवई, हरदीविशाल, हेडसपुर, केराकछार, देवरी, बेलटुकरी, पोंच, कोरबी,17 मार्च को कुरमा, डोंगीपेंड्री, पनोरा, कुरमा, पूरेना, बोकरामुड़ा, नवागांव, जूनाडीह, शनिचरा द, 18 मार्च को बगडबरी, अंगारखार, खारी, टिंगीपुर, मुधाईपुर, भिलाई, बिरगहनी, शनिचरा म, परसाभंठा, 19 मार्च को सोनबरसा, छीतापाली, बोकरेल, झर्राडीह, सुल्ताननार, नवगांवा, खोहा, औराईखुर्द, बैजलपुर, 22 मार्च को नवापारा, खरमोरा, अचानकपुर, कोलिहादेवरी, उसलापुर, शक्तिमुड़ा, धारादेई, महुदा, बेलान्दियाडीह, 23 मार्च को रैनपुर, परसदा, कटरा, बछौद, ढोरला, बलौदा, झपेली, औराईकला, नवगांवा, 24 मार्च को दहकोनी, मदनपुर, चारपारा, जावलपुर, जर्वे ब, करमंदा, पहरिया, और गोवाबंद में शिविर आयोजित किया जाएगा ।