कोविड-19 टीकाकरण,
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण 7 जून को
सीजी टीका पोर्टल में पंजीकृत हितग्राहियों को लगेगा टीका- सीएमएचओ
(अशोक कुमार अग्रवाल)
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 06 जून 2021 कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिले के 9 विकासखंडों के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि सीजीटीका ऐप में पंजीकृत हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा।
सीएमएचओ कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार
विकासखंड अकलतरा के- मिनीमाता भवन अकलतरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरियरा, तिलई, कापन, कोटमीसोनार, पोड़ीदल्हा,
विकासखंड बलौदा – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र -जर्वे, गतवा, पहरिया पंतोरा।
विकासखंड बम्हनीडीह – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह, कन्या छात्रावास बम्हनीडीह, कन्या छात्रावास बिर्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – दारंग, सोठी, चोरिया, सारागांव, बीडीएम चांपा, प्राथमिक स्कूल बरपाली, गांधी भवन चांपा, उप स्वास्थ्य केंद्र – सरहर, तालदेवरी, अफरीद, पूछेली, लखाली
विकासखंड डभरा – अनुसूचित जाति बालक छात्रावास डभरा, सांस्कृतिक भवन डभरा, अनुसूचित जनजाति छात्रावास चंद्रपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपोस, मंगल भवन कोटमी
जैजैपुर विकासखंड के शासकीय कन्या शाला जैजैपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठठारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, भोथिया, हसौद,
विकासखंड मालखरौदा के सद्भावना भवन मालखरौदा, हाई स्कूल मालखरौदा, हाई स्कूल अड़भार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फगूरम, सिंघनसरा, घोघरी, गिद्धा,
नवागढ़ विकासखंड के बालक छात्रावास नवागढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन, शिवरीनारायण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकोट, शासकीय स्कूल अमोरा, उप स्वास्थ्य केंद्र कटौद, उप स्वास्थ्य केंद्र जगमहंत, सांस्कृतिक भवन जांजगीर, मिडिल स्कूल नैला, हाई स्कूल सिवनी, हाई स्कूल सरखों, उप स्वास्थ्य केंद्र धाराशिव,
विकासखंड पामगढ़ के- सद्भावना भवन पामगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरौद, इंदिरा आवास स्कूल बरगांव, संदीपनी कॉलेज राहोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूलमुला,
सक्ती विकासखंड के- जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती, सामुदायिक भवन सक्ती, नगर पंचायत भवन बाराद्वार और हाई स्कूल पोरथा में टीकाकरण किया जाएगा।