छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन पत्रकार सम्मेलन और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जांजगीर चांपा एवं सकती जिले के पत्रकार भी हुए सम्मानित
(अशोक अग्रवाल,सकती द्वारा)
भिलाई (हाईटेक न्यूज़)31मार्च 2024 छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन फेडरेशन ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट नई दिल्ली से संबंध है का प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन रविवार दिनांक 31.3.24 को भिलाई के होटल अमित पार्क इंटरनेशनल जी ई रोड ,भिलाई जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) में सम्पन्न हुआ जिसमे गुरुर ,बालोद ,दुर्ग भिलाई ,जांजगीर चांपा,सकती, कोरबा,राजनांदगांव धमतरी रायपुर अंबिकापुर आदि जिले के पत्रकार भी शामिल हुए जहां लंबे समय से पत्रकारिता में संलग्न और संगठन को मजबूती प्रदान करने वाली पत्रकार साथियों का इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मान किया गया ,अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बजरंग दुबे अपर कलेक्टर दुर्ग आई पी मिश्रा जी डॉक्टर राजाराम त्रिपाठी ,डॉक्टर सुधीर शर्मा ,डॉक्टर बलदेव भाई शर्मा , बालोद जिले के जिलाध्यक्ष दीपक देवास ,जांजगीर चांपा जिले से कुलवंत सिंह सलूजा मूलचंद गुप्ता , रामखिलावन यादव कमरीद,गौरव गुप्ता चांपा शैलेश शर्मा चांपा अशोक अग्रवाल शक्ति, वर्षा रायपुर एवं श्रीमती रूपा कुर्रे ,रायपुर , विक्रम तिवारी चांपा चेतन साहु , गौरव शर्मा आदि को विशेष रूप से सम्मानित किया गया आयोजन आयोजन के मुख्य अतिथि कुशा भाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बलदेव भाई शर्मा जी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महा संघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर राजाराम त्रिपाठी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप मे के रूप में दुर्ग पुलिस अधीक्षक आई पी एस जितेंद्र शुक्ला जी , अपर कलेक्टर बजरंग दुबे जी,शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष श्री आई पी शर्मा जी , एस पी दुर्ग अभिषेक झा जी ,हिंदी विभाग कल्याण महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर शर्मा जी ,शकुंतला विद्यालय भिलाई के डायरेक्टर संजय ओझा जी स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे जी ,हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह थे छत्तीसगढ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर दुबे जी,कुलवंत सिंह सलूजा सचिव एवम समस्त पदाधिकारीगण के नेतृत्व में यह कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ जिसमे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलदेव भाई शर्मा ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार का जीवन चुनौती पूर्ण रहता है छत्तीसगढ क्षेत्र में कई दुर्गम इलाकों में पत्रकार साथी रहते है और कई बार उनके जीवन पर संकट आ जाता है l पत्रकार को आम आदमी की आवाज बने रहना चाहिए l जब आम आदमी बहुत परेशान हो जाते है और शासन प्रशासन ध्यान नहीं देता तो पत्रकार के जरिए जनता की आवाज पहुचाई जा सकती है और जनता की हिम्मत पत्रकार बनते है इस ताकत को सभी पत्रकार साथियों को बनाए रखना है जनता के बीच चौथा स्तंभ के रूप में पत्रकारों को सम्मानित किया जाता है यह विश्वास और सम्मान को बरकरार रखना है l सभी पत्रकार अपने अपने इलाको मे विभिन्न समस्याओं से जूझते हैं l ऐसा अवसर कभी कभार मिलता है की जब सभी एक साथ इक्कठा होते है और सुख दुख का साझा करते है इस हिसाब से यह सम्मेलन महत्वपूर्ण आयोजन है प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे जी ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पत्रकारिता का दिया जलता हुआ दिखाई देना इसका श्रेय जाता है पंडित माधव राव सप्रे की पत्रकारिता को जिन्होंने तमाम संघर्ष के बावजूद पेंड्रा से छत्तीसगढ से पत्रकारिता की शुरुवात की जिस कस्बे में ठीक से स्टेशनरी की दुकान नही हो और प्रिंटिंग प्रेस तक नहीं हुआ करता था वहां से एक गरीब संघर्ष शील साहित्यकार ने छत्तीसगढ में पत्रकारिता की शुरुवात की उन्होंने पत्रकारिता का नाम छत्तीसगढ मित्र रखा जनवरी 1900में उन्होंने छत्तीसगढ से निकला हुआ पत्रिका कहा जो आज भी छत्तीसगढ में संघर्ष शील पत्रकार बचे हुए है आज भी समूचा भारत ईमानदार पत्रकार की ओर ध्यान आकर्षित करता है तो फिर उन्हे छत्तीसगढ़ आना पड़ता है सरस्वती पत्रिका जिससे छत्तीसगढ मित्र का संघर्ष हो रहा है 1923में जाकर छत्तीसगढ के छोटे से मास्टर पदुमलाल पुन्ना लाल बख्शी जी को उसका संपादक बनाया गया जिसकी उम्र महज 23साल थी जो हमे गर्व का एहसास कराता है कि हम उस भूमि के पुत्र है जहां ईमानदार और शुद्ध पत्रकारिता पैदा हुई यहां के लोगों ने जहां उन्नत पत्रकारिता की इस लिए आज भी हम उस भूमि से पत्रकारिता कर रहे है जो यहां के लोग चाहते है कि प्रत्येक पत्रकार अपने आप में अखबार के मालिक की ताकत रखते है जो डिजिटल युग आया उसके कारण हमारी पूरी दशा बदल गई साहित्यकार ,संस्कृति और पत्रकारों ने मिलकर राज्य का निर्माण किया अगर को राजनीतक कहता है तो मैं बहस करने को तैयार हूं सोए हुए व्यक्ति को जगाने का काम साहित्यकारों ने किया ,पत्रकारों ने किया l प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य एक ही है की हम आपस में अपने विचार रखे और सुख दुख बांट सके और हमारी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सके ।