बिलासपुर
संगीत की बात आए ,,गीत की बात आए,,तो कम गीतों में एक अलग स्थान बनाए ,,मोहम्मद अजीज (मुन्ना भाई) एक फिल्मी संगीत जगत में अलग स्थान बनाए थे,,, उनके गाए हुए गीतों को अपनी आवाज में लगभग 7 सालो से विजय अजीज अपनी प्रस्तुति दे रहे है,,और सभी जगहों में उनकी आवाज की तारीफ होते आई है,
,जब वो गाते है ऐसा लगता है मानो मरहूम मो. अजीज की आत्मा उनके में समा गई हो,,ऐसा महसूस होता है,,विजय सर जी अपने गुरु के रूप में उन्हें दिल से याद कर उनके गाए गीतों को मूर्त रूप देते आए है,,,हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है