बिलासपुर
–
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित ” संवाद सम्पर्क समिति ” के अध्यक्ष श्री धनेंद्र साहू जी आज शाम कांग्रेस भवन पहुंचे ,
कांग्रेसजनों से भेंट–, मुलाकात की ।
धनेंद्र साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा राजनीतिक शुचिता की बात करती है ,पर उसके कथनी और करनी में अंतर है ,भाजपा जिस तरह से विपक्ष के
नेता,कार्यकर्त्ताओ को शामिल करा रही है ,इससे लगता है कि भाजपा को अपने कार्यकर्ता और नेताओं पर विश्वास नही रहा, भाजपा अपने नेताओं को चुनाव जीतने की काबिल नही समझ रहा है ,भाजपा ने ईडी,सीबीआई,आईटी के माध्यम से लगभग 400 विधायक,सांसदों को दल-बदल करा चुकी है ,जबकि संविधान में दल-बदल निरोधक कानून बना हुआ है ,ताकि निर्वाचीत जन प्रतिनिधि दल-बदल न कर सके, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न तो संविधान पर विश्वास है और न ही लोक तंत्र पर इसलिए लगातार विपक्ष को तोड़ने का काम कर रही है ,लोकतंत्र में निर्वचित मुख्यमंत्री को जेल भेजणा सही कदम नही ,कोई आरोप है तो उसे न्यायालय द्वारा निर्णय तक इंतिजार करना चाहिए, आज भाजपा बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ताओ को प्रलोभन और दबाव के साथ तोड़ा जा रहा है, सरपंचो को धारा 40 का भय दिखाया जा रहा है ,धनेंद्र साहू ने कहा जब 400 सीट की दावा करने वाली भाजपा इतनी बैचेन क्यो है और किस आधार पर जीत का दावा कर रही है ,
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी 2014 में दिया गया था ,प्रत्येक खाते में 15-15 लाख देने की वादा,प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी, स्विस बैंक से काला धन लाने की बात आज स्विस बैंक में कालाधन दोगुना से ज्यादा हो गया है ये पैसा किनका है? इलेक्ट्रोलर बांड में लगभग 50 से अधिक कम्पनियो से दबाव पूर्वक पैसा वसूला गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है न खाऊंगा और न खाने दूंगा तब इलेक्ट्रोलर बांड में 9 हजार करोड़ का कलेक्शन किया गया है ,प्रधानमंत्री केअर फण्ड में 20 हजार करोड़ का गफलत है ,यही भाजपा की चाल और चरित्र है ,जनता देख रही है और समझ भी रही है कि जुमलेबाज़ कैसी कैसी गांरटी दे रहे है।
साहू ने कहा मुझे प्रदेश अध्यक्ष जी ने जो जिम्मेदारी है उसके निर्वहनक लिए आया हु और सब ठीक हो जाएगा।
साहू जी का कांग्रेस भवन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन धर्मेंद्र यादव ने स्वागत किया ,
भेंट मुलाकात करने वालो में पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,,राकेश शर्मा,भुवनेश्वर यादव, ऋषि पांडेय,विनोद साहू,शिल्पी तिवारी,लक्ष्मी साहू, अब्दुल इब्राहिम ,अंजलि यादव,प्रिया शर्मा, श्याम कश्यप,दिनेश सीरिया,राजकुमार पंडित,वाहिद खान,शिशिर कश्यप,राजेश ताम्रकार,मनोज सिंह, गौरव एरी,रफीक खान,घनश्याम कश्यप,आदि थे।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर
15/4/24