(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर (हाईटेक न्यूज़)04 जनवरी 2024 जनसंपर्क संचालनालय के नए आयुक्त सह संचालक श्री मयंक श्रीवास्तव (आईपीएस)ने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने श्री श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपकर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्री श्रीवास्तव इसके पूर्व अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं ,एसडीआरएफ के निर्देशक के अलावा बस्तर,दुर्ग ,बिलासपुर एवं कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे ।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ /ओड़िसा के प्रभारी अशोक कुमार अग्रवाल ,सकती ने श्री मयंक श्रीवास्तव को नया दायित्व मिलने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।