सुकन्या योजना का बेटियों को मिलेगा लाभ,,,,,अंजय शुक्ला
0 विधान सभा के सभी गांवों से पांच बेटियों का खाता खोलने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति ने लिया संकल्प
0 जंगल सफारी में विशेष बैठक में हुवा निर्णय
(अशोक कुमार अग्रवाल)
धरसींवा(हाईटेक न्यूज़)06 जनवरी 2022 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सयोजक श्री अंजय शुक्ला के नेतृत्व में रायपुर जिला के पदाधिकारियों का जंगल सफारी में विशेष बैठक आहूत किया गया जंहा पर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रत्येक गांव में एक से दस वर्ष तक कि बेटियों की खाता खोलने एवम 24 जनवरी को कन्या दिवस पर बेटियों की सम्मान कार्यक्रम पर विशेष चर्चा हुई।इस अवसर पर धरसींवा मण्डल, अभनपुर मण्डल,खोरपा मण्डल सहित अन्य मंडलों के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।वही सभी कार्यकर्ताओं ने जंगल सफारी भ्रमण में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सयोजक श्री अंजय शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहा कि आने वाले 30 जून तक धरसींवा विधान सभा के सभी गांवों में पांच बेटियों का खाता खोलने की शुरुवात करेंगे वही साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अति महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि के तहत बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक गांवों में बेटियों को खाता खोलने के लिए प्रेरित करेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी सरकारी स्कीम है जो बेटियों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है अगर आपकी बेटी है तो इस स्कीम में निवेश के बाद आप उसके हायर एजुकेशन के खर्चे और शादी के खर्चों से चिंता मुक्त हो सकते हैं।
0 मिली नई जिम्मेदारी—
रायपुर जिले के सभी मंडलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला कार्यकारी सदस्यों को प्रदेश संयोजक के आदेश अनुसार प्रभार दिया गया जिसमें कृष्णकांत नामदेव को अभनपुर खोरपा मंडल का प्रभारी बनाया गया ,निर्मल साहू को नयापारा चंपारण , श्याम लाल साहू को खरोरा, श्रीमती दुर्गा थवाइथ को धरसीवा तिल्दा शहर तिल्दा ग्रामीण, विश्वास को विधानसभा मंदिर हसौद , जिले के संयोजक राघवेंद्र साहू ने समोदा मंडल को अपने स्वयं के प्रभाव क्षेत्र में रखा।
0 इनकी रही उपस्तिथति– बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला, प्रभारी श्रीमती डॉक्टर संध्या तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमन्त वर्मा, जिला संयोजक राघवेंद्र साहू, ग्रामीण सहसंयोजक श्रीमती दुर्गा, जिला कार्यकारी सदस्य कृष्णकांत नामदेव, निर्मल साहू, राजेश्वरी चंद्राकर, धनवती साहू ,श्रीमती शशि ठाकुर श्यामलाल साहू, मंडल संयोजक श्रीमती देवकी साहू ,अभनपुर, जीतू चंद्राकर चंपारण,, प्रदीप जाधव धरसीवा, पूनम चंद साहू आरंग, शेखर बेस मंदिर हसौद , संयोजक साहू चंपारण के मंडल अध्यक्ष श्री नारायण यादव , खोरपा पंचायत के उपसरपंच श्री राम सिंह साहू ,राजेश वर्मा की रही उपस्तिथति।