महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों की भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को,

महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों की भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को,

जिले में 28 परीक्षा केंद्रों के माध्यम से 10,767 अभ्यर्थी होंगे शामिल

(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)20 जनवरी, 2022 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों की भर्ती परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5.15 तक होगी। पहली पाली में 9,600 और दूसरी पाली में 1,167 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने परीक्षा के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को केन्द्रवार परिवहन अधिकारी व पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। परिवहन अधिकारी परीक्षा तिथि को जिला कोषालय से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्षों को सौपेंगे। परीक्षा पश्चात गोपनीय सामग्री समन्यव केन्द्र टीसीएल कालेज में जमा करेंगे। परीक्षा अवधि में व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के निर्देशों को कड़ाई से पालन करवायेंगे। जारी आदेश के अनुसार टीसीएल कालेज में 750, जाज्वल्यदेव कन्या महाविद्यालय में 650, कृषि महाविद्यालय में 675, पालेटेकनिक में 642, डाईट में 350, शासकीय बहु उद्देशीय उमावि क्रमांक- 02 खोखरा भांठा में 350, शासकीस कन्या उमावि खोखरा में 350, शासकीय कन्या उमावि जांजगीर में 350, सरस्वती शिशु मंदीर नैला उमावि में 350, ज्ञानदीप उमावि में 350, ज्ञानभारती उमावि में 350, ज्ञानोदय उमावि में 350, ज्ञानज्योति उमावि में 300, विवेकानंद उमावि में 300, ज्ञानरोशनी लोक कल्याण संस्थान खोखरा में 350, हरिराम गट्टानी मेमो जय भारत अंग्रेजी माध्यम जांजगीर में 350, केशरी शिक्षा समिति खोखरा में 350, शासकीय उमावि में बनारी में 350, शासकीय उमावि तिलई में 350, शासकीय उमावि धुरकोट 350, देल्ही पब्लिक स्कूल घुठिया में 350, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उमावि चांपा में 350, शासकीय उमावि बरपाली चांपा में 350, सरस्वती शिशु मंदीर चांपा में 300, लायंस इंगलिश उमावि चांपा में 300, शासकीय उमावि भोजपुर में 300, शासकीय उमावि सिवनी-चांपा में 300 और बालक शासकीय उमावि चांपा में 300 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22-जांजगीर -चाम्पा<br>जिले के करीब 80 प्रतिशत किसानों से खरीदी पूर्ण,

Thu Jan 20 , 2022
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22-जांजगीर -चाम्पाजिले के करीब 80 प्रतिशत किसानों से खरीदी पूर्ण, अब तक 6,78,392.92 टन धान खरीदा गया, 66.77 प्रतिशत धान का हो चुका है उठाव (अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)20 जनवरी, 2022 जिले के 79.91 प्रतिशत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पूर्ण हो चुकी है। […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo