जांजगीर -चाम्पा जिले की बेटी अमिता श्रीवास ने अपने हौसलों से की बर्फीली यूटी कांगरी चोटी पर चढ़ाई,
कलेक्टर ने दी बधाई
(अशोक कुमार अग्रवाल)
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)21 जनवरी, 2022 दृढ़ संकल्प, मजबूत इरादों और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी सपने साकार होते हैं। जांजगीर-चांपा जिले के नगर पालिका चांपा की पर्वतारोही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री अमिता श्रीवास ने अपने सपनों को उड़ान दी और लगातार उंचे पर्वत शिखरों को फतह कर रही हैं।
कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने सुश्री अमिता श्रीवास की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि सुश्री अमिता श्रीवास ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के बाद प्राचीन हिमालय के लद्दाख क्षेणी की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यूटी कांगरी चोटी को चढ़ाई की । माइनस 31 डिग्री तापमान में रोमांच और जोखिम से भरी कठिन चढ़ाई को पूरा के बाद छत्तीसगढ़ की बेटी का सपना एवरेस्ट फतह करने का है। सुश्री अमिता ने कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वीडियो प्रेषित की है।