कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने आकस्मिक मृत्यु के 04 प्रकरणों में 12 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति दी
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 29 जनवरी, 2022 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 04 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है। जिले की तहसील बलौदा के ग्राम औराईखुर्द के श्री तरूण रात्रे की अकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री रामप्रसाद रात्रे, तहसील अकलतरा के ग्राम कटघरी निवासी श्रीमती पूर्णिमा बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति श्री गणेशराम, तहसील डभरा के ग्राम बरतुगां के श्री पुनीराम बंजारे की पानी में डूबने से मृत्यु होने से उनकी पत्नि श्रीमती परदेशी बाई और तहसील सक्ती के ग्राम सोंठी निवासी कुमारी खुशी देवागंन की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री शिवकुमार देवागंन को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।