खेल प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की हरसंभव सहायता मिलेगी – कलेक्टर,जितेंद्र शुक्ला

खेल प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की हरसंभव सहायता मिलेगी – कलेक्टर,जितेंद्र शुक्ला

अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही सुश्री अमिता श्रीवास ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात

(अशोक कुमार अग्रवाल)

जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 31 जनवरी,2022 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला से आज जिला कार्यालय में अंतर राष्ट्रीय पर्वतारोही सुश्री अमिता श्रीवास ने मुलाकात कर अपनी भविष्य की एवरेस्ट फतह की योजनाओं से अवगत कराया। सुश्री अमिता अपनी सफलता से गदगद आज कलेक्टर और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करने मिठाई लेकर कलेक्टर कार्यालय जांजगीर पहुंची थी।
कलेक्टर ने अमिता की उपलब्धियों पर अपनी खुशी जाहिर की और बहुत ही विनम्रता से मिष्ठान्न स्वीकार करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि अमिता श्रीवास की सफलता देश और प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा देने वाली है। कलेक्टर ने कहा कि एवरेस्ट सतह का अमिता
का लक्ष्य और भावी योजनाओं की सफलता के लिए जांजगीर चांपा जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि अमिता भविष्य में अपनी सफलता का परचम लहराएगी और जिले के खिलाड़ियों, युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी।
उल्लेखनीय है कि अमिता राष्ट्रीय स्तर पर अन्य खेलों में भी अपना लोहा मनवा चुकी हैं। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यूटी कांगरी में पर्वतारोहण के लिए 80 हजार रूपए की सहयोग राशि प्रदान किया था। इससे पहले उनके पर्वतारोहरण को प्रोत्साहित करने के लिए सीएसआर मद से पहले 2 लाख 70 हजार रूपए प्रदान किया गया था। सुश्री अमिता ने इस अभियान में सहयोग और प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
पर्वतारोही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चांपा निवासी सुश्री अमिता ने बताया कि अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के बाद उन्होंने प्राचीन हिमालय के लद्दाख श्रेणी की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यूटी कांगरी चोटी की चढ़ाई की । माइनस 31 डिग्री तापमान में रोमांच और जोखिम से भरे कठिन चढ़ाई को पूरा करने के बाद आमिता का सपना अब एवरेस्ट फतह करने की है।
पिछले साल 2021 में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण का मिशन लेकर अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने का रिकार्ड बनाया था। तंजानिया स्थित किलिमंजारो की 5,895 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचने के बाद उन्होंने ’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का भी संदेश भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने आकस्मिक मृत्यु के 06 प्रकरणों में 24 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति दी

Mon Jan 31 , 2022
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने आकस्मिक मृत्यु के 06 प्रकरणों में 24 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति दी (अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)31 जनवरी, 2022 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 06 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo