अब शासकीय कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारी उपस्थित होकर कार्य करेंगे,
वरिष्ठ, द्वितीय श्रेणी और कार्यपालिक अधिकारियों की होगी शत-प्रतिशत उपस्थिति
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 04 फरवरी, 2022 शासकीय दफ्तरों में अब पचास फीसदी कर्मी उपस्थित होकर काम काज का निपटारा करेंगे। वरिष्ठ, द्वितीय श्रेणी और कार्यपालिक अधिकारी शत-प्रतिशत उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर आम जनता के कार्यों के शीघ्र निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय, अधीनस्थ कार्यालय एवं समस्त विभाग, शासकीय कार्यालयों में शासकीय कार्य संचालन हेतु तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की 50 प्रतिशत तक उपस्थिति के निर्देश दिये है। उन्होंने इसके लिए पृथक से संबंधित विभाग/कार्यालय द्वारा रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी लगाने कहा गया है।
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार जिले में कोविड-19, के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासकीय कार्यालय संचालन के लिए एक तिहाई उपस्थिति के निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें संशोधन करते नवीन आदेश के अनुसार अब तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत तक उपस्थिति के निर्देश दिये है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों, द्वितीय श्रेणी अधिकारियों एवं कार्यपालिक अधिकारियों की उपस्थिति शत् प्रतिशत रहेगी। जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19, संक्रमण के बचाव हेतु समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनिवार्यतः रूप से पालन करना होगा। सभी अधिकारी/कर्मचारी फेस मास्क, सेनेटाईजर का अनिवार्यतः उपयोग करेंगे। कोविड संक्रमण की सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर कार्यालय, अधीनस्थ कार्यालय एवं समस्त विभाग, शासकीय कार्यालयों में केवल आवश्यक कार्य हेतु बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी।