मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से योजनाओं की प्रगति की समीक्षा,
कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को पालन के निर्देश,
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा 8 दिसंबर 2020 छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य सरकार की फ्लैगशिप वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेंस के बाद कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी के संबंध में राज्य सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। किसानों की सहूलियतों का ध्यान रखें। बारदाना प्रबंधन के संबंध में निर्देशानुसार कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि किसानों की धान खरीदी संबंधित तकनीकी त्रुटि का ऑनलाइन निराकरण तत्काल करें। केवल त्रुटि निराकरण की अनुमति दी गई हैं, नया पंजीयन नहीं होगा। कलेक्टर ने राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर खेल विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल मैराथन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित राम वन गमन पथ बाइक रैली, विकास, प्रदर्शनी एवं प्रचार प्रसार के संबंध में आवश्यक तैयारी के लिए निर्देशित किया। विडियों काॅफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।