पामगढ़ के चंडीपारा में सूचना शिविर, फोटो प्रदर्शनी संपन्न,शासन की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों की दी गई जानकारी
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)24 फरवरी,2022 आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों, कार्यक्रमों की जानकारी देने जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिले के विकास खंड पामगढ़ के ग्राम चंडीपारा में सूचना शिविर सह विकास छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। शिविर में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शकों ने जिले में गत तीन वर्षों में हुए विकास की जानकारी ली और प्रदर्शनी की प्रशंसा की। फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुल पुलियों, सड़कों का विकास, शासकीय, प्रशासनिक कार्यक्रम, माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री गणों का भ्रमण लोकार्पण शिलान्यास, सभा, भवन, सड़कों का निर्माण एवं अन्य विकास कार्याे, मत्स्य पालन, धान खरीदी, समाज सेवा, योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों, लाभान्वित किसानों की आदि की आकर्षक फोटो लगाई गई है। छायाचित्र प्रदर्शनी को ग्राम चंडी पारा के सैकड़ों ग्रामीणों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया और उसकी प्रशंसा की। अवलोकन करने वालों में संरपंच श्री कमलेश जायसवाल, सर्वश्री उमेन्द्रराम दिनकर, जाकिर हुसैन, हुसेन खान, आमीन बी, मोह मानिकपुरी, सिदार्थ, अविनाश, अनुराग, नंदनी, सोना बाई, रेशमा, सुहाना, शायरा बेगम आदि शामिल हैं।
25 फरवरी को सूचना शिविर शिवरीनारायण में – 25 फरवरी को सूचना शिविर, फोटो प्रदर्शनी का आयोजन नवागढ़ विकासखंड के ग्राम शिवरीनारायण में दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे शिविर में आकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाएं।