कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर 48 घंटे के भीतर हुआ हेंडपंप का सुधार,
छात्र-छात्राओं , महिला, स्वसहायता समूह को मिली राहत
(अशोक कुमार अग्रवाल)
जांजगीर चांपा(हाईटेक न्यूज) 07 मार्च,2022
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर अकलतरा विकास खंड के ग्राम पौना विद्यालय प्रांगण का ख़राब हेंडपंप पी एच ई द्वारा 48 घंटे के भीतर सुधार कराया गया। हेंड पंप की मरम्मत हो जाने से ग्राम पौना के मिडिल और प्राइमरी स्कूल के करीब पौने तीन सौ छात्र छात्राओं सहित मध्यान्ह भोजन बनाने वाले महिला समूह को काफी राहत मिली है।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने गत दिवस एक समाचार पत्र में” हेंडपंप ख़राब, मध्यान्ह भोजन के लिए एक किलोमीटर दूर से ला रहे पानी “शीर्षक से प्रकाशित समाचार पर त्वरित संज्ञान लिया ।
उन्होंने हेंडपंप की शीघ्र
मरम्मत कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री चंद्रा को दिए।
ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रामेश्वर ने कहा कि 5 मार्च को उक्त हेंडपंप की मरम्मत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिक द्वारा कर दी गई है।
हेंड पंप से पर्याप्त पानी निकल रहा है।
इसी प्रकार ग्राम वासी सर्वश्री भैरवदास,कबीर, रमाकांत और कोमल ने भी उक्त ख़राब हेंड पंप मरम्मत के बाद ठीक हो गया है और इसके पानी का उपयोग मध्यान्ह भोजन बनाने और विद्यार्थियों द्वारा पीने के लिए किया जा रहा है।