विद्यार्थी बाबा साहेब डॉ अंबेडकर को अपना आदर्श मानकर सफलता की ऊंचाइयों को छुएं-
डॉ अभिषेक पल्लवा,

विद्यार्थी बाबा साहेब डॉ अंबेडकर को अपना आदर्श मानकर सफलता की ऊंचाइयों को छुएं-
डॉ अभिषेक पल्लवा,

अंबेडकर जयंती पर पुलिस अधीक्षक का प्रेरक उद्बोधन

(अशोक कुमार अग्रवाल)

जांजगीर -चाम्पा(हाईटेक न्यूज) 14अप्रेल,2022
मनुष्य योनि में जन्म लेने वाला व्यक्ति वह हर एक काम कर सकता है जो कोई अन्य व्यक्ति करता है, इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में डिग्री अर्जित करना ही पर्याप्त नहीं है ज्ञान कौशल को विकसित करना और उसका जनहित में उपयोग करना भी जरूरी है।
उक्ताशय की बात पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लवा ने कही।
वे आज जांजगीर के कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केन्द्र में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र जांजगीर में एस पी डॉ. अभिषेक पल्लवा के मुख्य आतिथ्य में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती को विश्व ज्ञान दिवस के रूप में बहुत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। आज यहां अग्निशमन कार्यों में शहीदों को श्रद्धाञ्जलि अर्पित करते हुये राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस भी मनाया गया। डॉ. पल्लवा ने जय भीम,जय भारत के उद्घघोष से अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर सिर्फ वंचितों के ही नेता नहीं थे बल्कि वे पूरे भारत देश के नेता थे। उन्होंने बाबा साहेब को नमन करते हुए उनके द्वारा किये गए महान कार्यों का बखान किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की अंग्रेजी भाषा का ज्ञान इतना उच्च स्तरीय था कि दुनियां के अन्य प्रबुद्ध वर्ग उनसे अंग्रेजी सीखते थे। डॉ. पल्लवा ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर को अपने प्रेरणा श्रोत मानकर जीवन में सफलता की ऊंचाई को छुनें की कोशिश करें।
इस अवसर पर छात्र – छात्राओं ने भाषण और कविता लेखन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को एस पी डॉ पल्लवा के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के उपलक्ष में अग्निशमन सेवा में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अग्नि से बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी।
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र जांजगीर की अधिष्ठाता डॉ.अंबिका टंडन ने भी बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करते हुए विद्यार्थियों को जिज्ञासु बनने और ज्ञान की भूख पैदा कर अपना ज्ञान बढ़ाने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने अग्निशमन सेवा में शहीद हुए कर्मियों को श्रद्धाञ्जलि अर्पित की‌ और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
डॉ टंडन ने पौधों का महत्व बताते हुए डॉ .पल्लवा का स्वागत उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में खुशबूदार एवं गुणवान पौधे भेंटकर किया ।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ . योगेश मेश्राम और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मंजू टंडन ने किया।
कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सी. एम. देव, डॉ. बी. सक्सेना, डॉ. पी. एस. कुसरो, डॉ. एस. एस. पैकरा और कृषि विज्ञान केंद्र, जांजगीर से श्री चंद्रशेकर खरे तथा कृषि महाविद्यालय के कर्मचारी श्री अश्वनी थवाईत, श्री हरिशंकर देवांगन, श्री रविशंकर साहू, श्री लिमन यादव, श्रीमती संतोषी राठौर, श्री रामखिलावन पाटनवार, श्री भवानी राठौर, श्री खेलूदास मानिकपुरी, श्री संतोष लसार , श्रीमती नीरा बाई, श्री लतेल राम साहू सहित समस्त कर्मी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 2 मई से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का मैराथन दौरा,

Fri Apr 15 , 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 2 मई से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का मैराथन दौरा, जिला प्रशासन को 1 दिन पहले ही दी जाएगी दौरे की जानकारी, बदलते रहेगा कार्यक्रम, प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर होगी तत्काल कार्रवाई, सीधे जनता से सवाल-जवाब कर  सरकार के कामकाज […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo