मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अनुसूचित जाति युवाओं को कौशल प्रशिक्षण , पंजीयन 30 जून तक
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज) 20 जून 2022 अनुसूचित जाति घटक योजना में विशेष केंद्रीय सहायता के तहत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अधीन जिले के अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों के विशेष तौर पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इस हेतु अनुसूचित जाति हितग्राहियों को उनके रूचि अनुसार आवासीय एवं गैर आवासीय हेतु कोर्स (ब्यूटी पार्लर, सिलाई, डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री आपरेटर, मोबाइल फोन हार्डवेयर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फ्रंट ऑफिस रिसेपनिस्ट, मेडिकल नर्सिंग, कंप्यूटर पेरीफेरल एवं ऑफिस अस्सिटेंट) में बैच तैयार कर जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, जांजगीर प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण जिले के अकलतरा- अमरताल, अर्जुनी, बम्हनी, बुचीहरदी, देवरी, करहीडिह, खिसोरा, मुरलीडिह बलौदा- बेलटुकरी, बिरगहनी, हरदीबिसाल, खैजा, लेवाई, नवापारा बम्हनीडिह- बघोदा नक्टीडिह, सोनादाह, तालदेवरी डभरा - बरतुंगा, खरकेना, कुसमूल, मेडापाली, सुखापाली, जैजेपुर बहेराडिह, दर्राभाठा, देवरघट्टा, धमनी, हरदी, जर्वे, झराप, नगारीडिह, परसाडिह, सेन्द्री मालखरौदा - अंडा, अंडी, बड़ेपाड़ारमुडा, बडे़मुडपार, बासीन, चारपारा, छोटेसीपत, जमगहन, कुरदा, करदी, नरियरा, परसाडिह, पिहरीद, सरसकेला, नवागढ़- हरदी(हरी) कनाई, सुकली पामगढ़ - भिलौनी, मेंहदी, पामगढ़ से संबंधित ग्रामों के अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक युवा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण लेना चाहते है वे अपना पंजीयन लाईवलीहुड कॉलेज, जांजगीर में 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक उपस्थित होकर करा सकते है। प्रशिक्षण के दौरान आवास एवं भोजन निःशुल्क व्यवस्था होगी।