शालीमार एवं कुर्ला के मध्य एक्सप्रेस ट्रेन 18029/18030 के परिचालन फिर से शुरू।

शालीमार एवं कुर्ला के मध्य एक्सप्रेस ट्रेन 18029/18030 के परिचालन फिर से शुरू

यह एक्सप्रेस ट्रेन शालीमार से 12 जुलाई एवं कुर्ला से 15 जुलाई से चलेगी

(अशोक कुमार अग्रवाल)

बिलासपुर(हाईटेक न्यूज) 07 जुलाई, 2022
शालीमार एवं कुर्ला के मध्य रेलवे प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 18030/18029 शालीमार-कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है । यह परिचालन शालीमार से 12 जुलाई, 2022 से एवं कुर्ला से 15 जुलाई, 2022 से फिर से शुरू किया जा रहा हैज्ञातव्य है कि दो वर्षों पूर्व कोरोना काल मे बढ़ते संक्रमण रोग के चलते एतिहात के तौर पर रेल मंत्रालय ने अनिश्चित काल के लिए उक्त एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था ,जिसके चलते मुसाफिरों को काफी असुविधाओ का सामना करना पड़ता था । रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की मांग पर उक्त ट्रेन शालीमार से दिनांक 12 जुलाई, 2022 से गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन शालीमार से 15:35 बजे रवाना होकर 15:46 बजे सांतरागाछी, 18;00 बजे खड़कपुर, 20:20 बजे टाटानगर , 20:52 बजे सिन्नी , 21:23 बजे चक्रधरपुर, 22:19 बजे मनोहरपुर , 23:00 बजे राउरकेला , 23.36 बजे राज गंगपुर, 00.45 बजे झारसुगुडा, 01.45 बजे रायगढ़, 02.28 बजे खरसिया, 02.33 बजे शक्ति, 02.59 बजे चांपा, 03.13 बजे नैला, 03.27 बजे अकलतरा, बिलासपुर 04.30 बजे पहुँचकर/ 04.45 बजे रवाना, 05.30 बजे भाटापारा, 05.51 तिल्दा, 06.35 बजे रायपुर, 07.13 बजे भिलाई, 07.21 बजे भिलाई पावर हाउस, 07.30 भिलाईनगर, 07.50 बजे दुर्ग, 08.20 बजे राजनान्दगाँव, 08.48 बजे ड़ोगरगढ़, 09.12 बजे सालेकसा, 09.34 बजे आमगांव, 10.27 बजे गोंदिया, 10.56 बजे तिरोडी, 11.14 बजे तुमसर रोड, 11.30 बजे भंडारा रोड, 12.05 बजे कामटी, 12.25 बजे इतवारी, 13.20 बजे नागपुर, 14.48 बजे वर्धा, 16.52 बजे बड्नेरा, 18.00 बजे अकोला, 20.25 बजे भुसावल, 23.02 बजे मनमाड, 00.05 नासिक, 03.02 बजे कल्याण एवं 04.05 बजे कुर्ला पहुंचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 18029 शालीमार-कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 15 जुलाई, 2022 से कुर्ला से 22:00 बजे रवाना होकर 22:47 बजे कल्याण, 01.25 बजे नासिक, 02.30 बजे मनमाड, 05.10 बजे भुसावल, 08.15 बजे अकोला, 09.40 बजे बड्नेरा, 11.10 बजे वर्धा, 13.05 बजे नागपुर, 13.45 बजे इतवारी, 14.00 बजे कामटी, 14.35 बजे भंडारा रोड, 15.00 बजे तुमसर रोड, 15.17 बजे तिरोड़ा, 15.57 बजे गोंदिया, 16.39 बजे सालेकसा, 17.15 बजे ड़ोगरगढ़, 17.39 बजे राजनान्दगाँव, 18.30 बजे दुर्ग, 18.46 बजे भिलाई नगर, 18.54 बजे भिलाई पावर हाउस, 19:40 बजे रायपुर, 20.21 बजे तिल्दा, 20.43 बजे भाटापारा, 21:50 बजे बिलासपुर, 22.27 बजे अकलतरा, 22.42 बजे नैला, 22:56 बजे चांपा, 23.21 बजे शक्त्ति, 23.41 बजे खरसिया, 00:09 बजे रायगढ़, 01:45 बजे झारसुगुडा, 02:42 बजे राज गंगपुरी, 03:15 बजे राउरकेला, 03:58 बजे मनोहरपुर, 05:00 बजे चक्रधरपुर, 05.34 बजे सिन्नी, 06:10 बजे टाटानगर, 07:16 बजे घाटसिला, 08.42 बजे खड़कपुर, 10.58 बजे सांतरागाछी एवं 11:35 बजे शालीमार पहुंचेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर,02 सामान्य, 02 पार्सल वाहन, 08 स्लीपर, 06 एसी-III, 02 एसी-II श्रेणी के कोच होंगे, कुल 22 कोच रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेल्वे से संचालित होने वाली बन्द 27 एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनें इसी सप्ताह पटरी पर दौड़ेगी

Fri Jul 8 , 2022
साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेल्वे से संचालित होने वाली बन्द 27 एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनें इसी सप्ताह पटरी पर दौड़ेगी बिलासपुर सांसद अरुण साव का प्रयास रंग लाया (अशोक कुमार अग्रवाल) बिलासपुर 07जुलाई 2022 दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर से विगत कुछ माह से लगातार बंद एक्सप्रेस /पैसेंजर एवं मेमू लोकल […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo