वरिष्ठ पत्रकार कुलवंत सलूजा भारत के अध्यक्ष मनोनीत
(अशोक कुमार अग्रवाल)
चाम्पा(हाईटेक न्यूज) 01 अगस्त 2022 राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद यूएसए से संबद्ध द वर्ल्ड एंटीक्राइम गवर्नमेंट फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष निकोलस की अनुशंसा से एशिया के प्रमुख एच,एस,बरार सहमति से चाम्पा के वरिष्ठ पत्रकार ,हाई टेक न्यूज डॉट कॉम के बिलासपुर सम्भाग के ब्यूरो चीफ , सम्पादक एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महासचिव कुलवन्त सिंह सलूजा को भारत देश का अध्यक्ष मनोनीत किया है, इस संबंध आदेश जारी कर प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है, कुलवन्त सिंह सलूजा को दो वर्षों के लिए भारत देश के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, एवं 15 सितंबर को आयोजित विश्व सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधित्व के रूप में आमंत्रित किया गया है,इस सम्मेलन विश्व भर कई देशों राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री , राजदूतों एवं संयुक्त राष्ट्र के अधिकतर पदाधिकारियों के भाग लेने की सम्भावना है, सलूजा के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद यूएसए से संबद्ध द वर्ल्ड एंटीक्राइम गवर्नमेंट फेडरेशन का भारत देश का अध्यक्ष बनाए जाने पर पत्रकारों, समाजिक कार्यकर्ताओ एवं विश्व भर से लगातार बधाईयों के सन्देश आ रहें हैं, सलूजा की इस सबसे बड़ी उपलब्धि के से भारत देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी ब गौरव की बात है, एवं सभी समुदाय में हर्ष व्याप्त है,
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,(प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा) अशोक कुमार अग्रवाल ने अपने घनिष्ट मित्र पत्रकार कुलवंत सलूजा को यह सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है ।