सरगुजा राजपरिवार के सदस्य वीरभद्र की ट्रेन से गिरने से हुई मौत
(अशोक कुमार अग्रवाल)
बिलासपुर (हाईटेक न्यूज़)12 अगस्त 2022 बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के सलका और बेलगहना रेलवे स्टेशन के बीच गहिला नाला के पास रेल लाइन में शुक्रवार को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलकर्मियों ने देखा . मृतक की पहचान बीरभद्र प्रताप सिंह उर्फ़ सचिन बाबा (42 वर्ष) के रूप में हुई है जो स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के भतीजे हैं ।
उनकी मौत दुर्घटनावश ट्रेन से गिर जाने से हो गई है . पुलिस मामले की सूक्ष्म जांच कर रही है .
बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह कोटा थाना क्षेत्र के सलका और बेलगहना रेलवे स्टेशन के बीच गलिया नाला के पास रेल लाइन में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया . शव की पहचान बीरभद्र सिंहदेव के रूप में की गई जो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के भतीजे हैं .
गुरूवार की रात को वे दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन से अम्बिकापुर लौट रहे थे . जिस स्थान पर उनका शव मिला है उस इलाके से ट्रेन रात एक बजे के आसपास गुजरती है . इसी दौरान बीरभद्र दुर्घटनावश ट्रेन से बाहर गिर गए . उनका शव रेलवे ट्रैक के पास ही मिला है . कोटा पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरभद्र सरगुजा राजपरिवार की धौरपुर शाखा के प्रमुख सदस्य थे . वे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के चचेरे भाई सोमेश्वर प्रताप सिंह के ज्येष्ठ पुत्र थे ।
बीरभद्र को अपने क्षेत्र में सचिन बाबा के नाम से भी जाना जाता है ।