पटवारियों का मेरिट के आधार पर दस्तावेज सत्यापन 17 व 18 अगस्त को
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज)13 अगस्त 2022 व्यापम द्वारा जारी पटवारियों की मेरिट के आधार पर पटवारी चयन समिति द्वारा दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची तथा आवश्यक दस्तावेजों की सूची तैयार कर ली गई है। सूची जिले की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in अपलोड तथा जिला कार्यालय व समस्त तहसील कार्यालयों में चस्पा तहसीलदार के माध्यम से की जाने को सत्यापन कार्य हेतु जिला कार्यालय कलेक्टोरेट जिला- जांजगीर चांपा छ.ग. के सभा कक्ष में 17 व 18 अगस्त 2022 को किसी भी 01 दिवस में जारी सूची के अनुसार सभी वर्ग को उपस्थित होता है।