नवीन सकती जिला 01 सितम्बर को अस्तित्व में आएगा,मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नए जिले सक्ती में 01 सितम्बर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां शुरू
कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना होगी वही प्रथम पुलिस अधीक्षक एम एल अहिरे बनेंगे
(अशोक कुमार अग्रवाल) सकती (हाईटेक न्यूज़) 20 अगस्त 2022/ नवगठित सक्ती जिले की घोषणा उपरांत पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने व कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यों के संचालन हेतु कार्यालय सहित जिले के उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आगामी 01 सितम्बर को सक्ती में आगमन हो रहा है। श्री बघेल द्वारा सक्ती जिले का उद्घाटन और कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए विगत दिनों जांजगीर चाम्पा जिले के कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, नवगठित सकती जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना(प्रशासन) ओएसडी पुलिस श्री एम एल अहिरे ने सक्ती में आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शुभारंभ होने वाले भवनों में आवश्यक व्यवस्था, हेलीपैड स्थल की सफाई, कार्यक्रम स्थल पर सभा हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश एसडीएम सक्ती श्रीमती रेना जमील, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता, आरईएस सहित अन्य अधिकारियों को दिए। इस संबंध में आवश्यक बैठक भी रखी गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभागीय चर्चा की गई। इस हेतु राजपत्र में भी प्रकाशन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है ।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 5 नए जिले भी इसी दिन अस्तित्व में आ जायेंगे जिसमे सकती भी शामिल है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अलग अलग तिथि में जाकर किया जावेगा । मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा हेलीपेड ,मुख्य मार्ग के गड्डो की मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है ,खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री सकती में रोड शो भी कर सकते है यदि मानसून अनुकूल रहा तो ,सूत्रों ने यह भी बताया कि जिला मुख्यालय हेतु फिलहाल जेठा स्तिथ क्रांति कुमार भारतीय कॉलेज को ही कलेक्टर कार्यालय एवं जेठा हाई स्कूल मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय का प्रारम्भ होना तय है ,अन्य कार्यालयों के लिए तैयारियां चालू है ।
नवगठित सकती जिला में चार ब्लॉक मुख्यालय सकती ,डभरा ,जैजैपुर ,मालखरौदा एवं तीन विधानसभा सकती ,चंद्रपुर एवं जैजैपुर होंगे ,वही डभरा एवं सकती अनुविभाग भी होगा ।