चरित्र शंका के आधार पर नवविवाहिता की मौत

चरित्र शंका के आधार पर नवविवाहिता की मौत

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती ( हाईटेक न्यूज)23 अगस्त 2022 नवगठित सकती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के मुड़पार में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। शव पर गला घोंटने के निशान हैं।

इस घटना के बाद से ही मृतका का पति फरार हो गया है।

मायके वालों ने बेटी की हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला हसौद थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव की है।

कमरे में बहू बेहोशी की हालत में मिली

मिली जानकारी के अनुसार, जमड़ी गांव की 22 साल ममता साहू की शादी 4 महीने पहले ही इलेक्ट्रिशियन 24 साल मूलशंकर साहू के साथ हुई थी। पति-पत्नी घर पर थे और मूलशंकर के माता-पिता बहू ममता के मायके गए हुए थे। जब वे घर वापस लौटे, तो कमरे में बहू बेहोशी की हालत में मिली। जब महिला को डभरा अस्पताल ले जाया गया, तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

बेटी के मायके पक्ष ने लगाया आरोप

इस घटना के बाद से ही ममता के पति का कोई पता नहीं है। अस्पताल से शव को वापस गांव मुड़पार लाया गया। मौत की खबर मिलते ही बेटी के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गये। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। इस दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई।
मूलशंकर को ममता के चरित्र पर था संदेह
हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि, शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। रिश्तेदारों और पड़ोसियों के बयान लिए जाएंगे। आसपास के लोगों ने बताया कि, पति मूलशंकर पत्नी ममता के चरित्र पर संदेह करता था और इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था। पड़ोसियों का कहना है कि, सोमवार को भी घर से झगड़े की आवाजे आ रही थी। इसके बाद ममता की मौत की खबर आ गई। आशंका जताई जा रही है पति ने अपनी पत्नी का चेहरा तकिए जैसी किसी चीज से दबाया होगा, इसी के चलते उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 1111.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

Tue Aug 23 , 2022
जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 1111.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज (अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 23 अगस्त, 2022 जिले में 1 जून से 23 अगस्त तक 1111.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में 773.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo