छ ग इण्डेन एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न
( अशोक अग्रवाल)
रायपुर (हाईटेक न्यूज़)28 अगस्त 2022 छत्तीसगढ़ के इण्डेन वितरकों की एक आम सभा जेल रोड स्तिथ होटल सेलेब्रेशन में 27 अगस्त को सम्पन्न हुई ,उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ के इण्डेन एरिया कार्यालय अंतर्गत आने वाले 8 जोन रायपुर जोन क्रमांक 01 ,क्रमांक 02,भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ ,कोरबा ,अम्बिकापुर एवं जगदलपुर सेल्स एरिया के करीब 60 वितरकों ने भाग लिया ।
मंचस्थ नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम (गोंडवाना इण्डेन, रायपुर),गिरीश बंसल (अभियश इण्डेन, भिलाई),पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जायसवाल (शारदा गैस सर्विस,बिलासपुर)किरण राव (मारुत गेस सर्विस,रायपुर )एवं विजय कृष्ण अग्रवाल( वर्तिका इण्डेन, बिलासपुर) थे ।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम का सभी सेल्स एरिया से आए हुए वरिष्ठ वितरकों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया ,प्रारंभ में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने अपने उद्बोधन में सभी वितरक साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगो के आर्शीवाद एवं सहयोग से उन्हें लगातार 15 साल तक एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का पद पर रहने का सौभाग्य प्राप्त किया ,उसके लिए मै सभी वितरक साथियों का आभारी हूं उन्होंने सभी साथियों से आग्रह किया कि नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम का सही सहयोग करें ।
चुनाव अधिकारी एवं अभियश इण्डेन भिलाई के प्रोपराइटर गिरीश बंसल ने बताया कि उनके नेतृत्व में 5 सदस्यों की चुनाब कमेटी बनाई गई थी ,जिसमे अध्यक्ष पद के लिए 2 नाम प्राप्त हुए थे जिसमें जांच के दौरान श्री चेलक एम का नामांकन में त्रुटि पाए जाने पर 5 सदस्यीय समिति ने उनका नामांकन निरस्त कर अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार श्री विकास मरकाम को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था ।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी वितरक साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि उन्हें मिले सहयोग के लिए सभी बधाई के पात्र है उन्होंने पूर्व अध्यक्ष सुभाष जायसवाल एवं पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी उनकी टीम ने वितरकों की समस्याओं से इंडियन ऑयल के वरिष्ठ अधिकारियों ,प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वितरक हित में उल्लेखनीय कार्य किए है उनके द्वारा दिये गए योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता है ।
उन्होंने आगे कहा कि श्री सुभाष जायसवाल हमारे मार्गदर्शक मंडल में हमेशा साथ रहेंगे ।
अपनी कार्यकारणी विस्तार के सम्बंध में प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने बताया कि रायपुर एरिया कार्यालय अंतर्गत 8 सेल्स एरिया है जिसमे से प्रत्येक सेल्स एरिया से 1 उपाध्यक्ष 1 सचिव एवं 5 कार्यकारणी सदस्यों को शामिल किया जाएगा ।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश समिति में 01 महासचिव ,08 उपाध्यक्ष,08 सचिव ,01 मीडिया प्रभारी ,01 कोषाध्यक्ष एवं 25 कार्यकारिणी सदस्यों की कमेटी बनाई जावेगी जिसमे सभी वर्ग के वितरक साथियो को मनोनीत किया जावेगा जिसमे ग्रामीण ,दुर्गम ,वितरकों ,शहरी ,अरबन वितरकों को भी समायोजन किया जावेगा ,इस हेतु वरिष्ठ वितरक साथियो से सलाह मशविरा करके कार्यकारिणी का शीघ्र ही विस्तार किया जावेगा ।
मंचीय संचालन श्री राघवेंद्र चंद्राकर (राजश्री इण्डेन, रायपुर) ने अपने अनोखे अंदाज में किया ,इस अवसर पर वरिष्ठ वितरकों सर्वश्री चैनराज बरड़िया ,डॉ कमल टण्डन ,दिग्विजय सिंह ,अशोक चौधरी ,राकेश भेड़िया ,शैलेश मंडावी , संजोग टावरी ,खालिद सिद्दकी ,अरविंद हरिप्रिया ,डॉ वारे ,विनोद वारे ,सांईप्रसाद ,प्रवीण अवस्थी ,अशोक अग्रवाल(सकती) सतीश मिश्रा सहित बस्तर ,सरगुजा ,कोरबा ,बिलासपुर ,रायपुर ,भिलाई ,रायगढ़ ,आदि क्षेत्रों के वितरकों ने भारी संख्या में भाग लिया ,कार्यक्रम के दौरान दोपहर लंच की व्यवस्था रखी गई थी ,बाद में ग्रुप फ़ोटो खिंचवाने का दौर चलता रहा ।