मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 09 सितंबर को करेंगे सक्ती जिला का उदघाटन
कलेक्टर, एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाई टेक न्यूज) 06 सितंबर 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल नवगठित सक्ती जिले का उद्घाटन 09 सितम्बर को करेंगे। सक्ती के ग्राम जेठा में नये जिला मुख्यालय स्थल पर उदघाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सभा हेतु मंच, वाहन पार्किंग, बैठक व्यवस्था हेतु आवश्यक तैयारियां भी की जा रही है। आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, नवगठित जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना, ओएसडी पुलिस श्री एम एल आहिरे, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्धकी ने सक्ती में कार्यक्रम स्थल की आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। नवगठित जिले में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यों के संचालन हेतु क्रांति कुमार कॉलेज में कक्ष तैयार किया जा रहा है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा सक्ती जिले का उद्घाटन और कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा व पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने शुभारंभ होने वाले भवनों में आवश्यक व्यवस्था, हेलीपैड स्थल की सफाई, बेरीकेडिंग, पार्किंग स्थल पर वाहन के आने-जाने से लेकर प्रकाश व्यवस्था, आमसभा स्थल पर बैठक व्यवस्था, मंच पर मुख्यमंत्री सहित वीआईपी के बैठने की व्यवस्था तथा प्रवेश द्वार के संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम सक्ती श्रीमती रेना जमील, डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि सकती जिले के उद्घाटन समारोह को लेकर कई बार तारीखों में परिवर्तन किया जा चुका है ,पूर्व में 01 सितंबर, फिर 11 सितंबर ,फिर 10 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी ,चूंकि उपरोक्त तिथियों में सकती विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत विदेश प्रवास पर होने की वजह से तिथियों में परिवर्तन किया गया था ,जिला प्रशासन द्वारा 11 तारीख रविवार को सकती जिले के उदघाटन समारोह का बकायदा निमंत्रण पत्र भी छपवाया जाकर वितरित किया जा चुका था ,चूंकि उक्त तिथि को पित्र पक्ष प्रारंभ होने के कारण मांगलिक कार्य एवं शुभ कार्य वर्जित माना जाता है ,इसलिए अब उक्त तिथि में पुनः परिवर्तन किया जाकर 9 सितम्बर शुक्रवार की नई तिथि निर्धारित की गई है ,इस सम्बंध में जिला प्रशासन जांजगीर चाम्पा द्वारा अभी तक कोई विधिवत आदेश जारी नही किया गया है ।
लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ,सकती द्वारा आज 06 सितंबर को प्रसारित आदेश में सकती की विशेष कर्तव्य अधिकारी के साथ हुई चर्चा का हवाला देते हुए 09 सितंबर की तिथि का उल्लेख करते हुए कहा है कि 09 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सकती जिले का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेंगे ।
सकती की जनता ने अपने लाडले मुख्यमंत्री ,विधानसभा अध्यक्ष सहित आमंत्रित सभी जनप्रतिनिधियों के भव्य स्वागत हेतु तैयारियां शुरू कर दी है ।