राष्ट्रीय पोषण माह माह का 30 सितम्बर तक होगा आयोजन

राष्ट्रीय पोषण माह माह का 30 सितम्बर तक होगा आयोजन

चार थीमों पर हो रही गतिविधियों का संचालन

(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज) 07 सितम्बर 2022 महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह माह का आयोजन 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2022 के मध्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के सभी 213 आगनबाड़ी केन्द्रों मे जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर मे उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रस्तावित गतिविधियों को जनआंदोलन का रूप देकर कार्यक्रमों का क्रियान्वयन आगनबाड़ी स्तर पर किया जा रहा है। पोषण माह के प्रभावी सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन मे सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायतीराज व स्थानीय निकाय के सदस्यों, स्वयं सेवी संस्थानों, महिला स्व सहायता समूहों आदि की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है साथ ही विभिन्न सहयोगी विभागों व संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करने का प्रयास भी निरंतर किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह दौरान मुख्य रूप से चार थीम महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा - पोषण भी पढ़ाई भी, जेण्डर संवेदीकरण जलसंरक्षण व प्रबंधन और आदिवासी क्षेत्र के महिलाओं व बच्चों हेतु परंपरागत व्यवहार पर गतिविधियां संचालित किया जा रहास है। राष्ट्रीय पोषण माह के प्रथम सप्ताह मे 1-6 तारीख के बीच पोषण माह का शुभारंभ, विभिन्न स्तरों जैसे जिला, विकासखंड स्तर पर कार्यशाला के माध्यम से उन्मुखीकरण, प्रचार-प्रसार हेतु नारालेखन, वृद्धि निगरानी के माध्यम से कुपोषित बच्चों का निन्हांकन व गृहभेंट किया गया। द्वितीय सप्ताह से 07 से 11 तारीख तक आं.बा. व स्कूल स्तर पर पोषण ज्ञान, पोषण व जलसंरक्षण विषय पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व मितानिनों व स्व सहायता समूहों की बैठक आयोजन व जागरूकता रैली आयोजित की जायेगी। तृतीय सप्ताह मे 12 से 17 सितम्बर के बीच बाल संदर्भ शिविरों, वीएचएसएनडी, एनीमिया कैम्प का आयोजन कर महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। साथ ही कृषि विभाग व उद्यानिकी विभाग के सहयोग से पोषण वाटिका निर्मित किया जायेगा। पोषण पखवाड़ा माह के चतुर्थ सप्ताह में पोषाहार मे विविधता व जलसंरक्षण विषय पर कार्यशाला वेबिनार आदि के माध्यम से उन्मुखीकरण कार्य किया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण माह के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री राजेन्द्र कश्यप तथा परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति तिवारी द्वारा जिले व परियोजना के समस्त मैदानी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022<br>पात्र-अपात्र की सूची जारी, दावा-आपत्ति 09 तक आमंत्रित

Wed Sep 7 , 2022
पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022पात्र-अपात्र की सूची जारी, दावा-आपत्ति 09 तक आमंत्रित (अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 07 सितंबर 2022 छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर से प्राप्त परीक्षा परिणाम अनुसार वरिष्ठता क्रम में बुलाये गये 18 पदों के विरुद्ध 1ः5 के अनुपात में अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों तथा शैक्षणिक […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo