छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता के लिए परिवहन अधिकारी और पर्यवेक्षक नियुक्त

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता के लिए परिवहन अधिकारी और पर्यवेक्षक नियुक्त

परीक्षा प्रथम पाली में 18 सितम्बर को सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 तक और द्वितीय पाली 2 बजे से 4.45 बजे तक होगी आयोजित

(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज)15 सितम्बर 2022 कलेक्टर श्री तानर प्रकाश सिन्हा द्वारा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 18 सितम्बर को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु जिले के परीक्षा केंद्रों में 68 परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने पर्यवेक्षकों को पूरी परीक्षा अवधि में व्यवस्था बनाए रखने और अनुचित साधनों का उपयोग न हो, यह सुनिश्चित करने का भी दायित्व सौंपा है। जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 68 केन्द्र बनाये गये है। प्रथम पाली में 24022 और द्वितीय पाली में 21140 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जांजगीर थाना अंतर्गत शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर, शासकीय जाज्वल्य देव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जांजगीर, रामकृष्ण राठौर शासकीय पॉलिटेक्निक जांजगीर, शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जांजगीर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 1 जांजगीर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोखरा, ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, ज्ञान भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, ज्ञान रोशनी लोक कल्याण संस्था खोखरा जांजगीर, केशरी शिक्षण समिति खोखरा, विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनारी, ब्रिलियेंट पब्लिक स्कूल बनारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुरकोट, हरीराम गट्टानी मेंमोरियल जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर, जिज्ञासा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, लोटस् पब्लिक स्कूल जांजगीर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकली, पं.हरिशंकर कालेज आफ एजुकेशन सरखों, उत्कर्ष कालेज आफ एजुकेशन सरखों, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महंत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भडेसर सहित चांपा थाना अंतर्गत 10, पामगढ़ थाना अंतर्गत 07, अकलतरा थाना अंतर्गत 07, नवागढ़ थाना अंतर्गत 08, बलौदा थाना अंतर्गत 04 और शिवरीनारायण थाना अंतर्गत 04 विद्यालय, महाविद्यलय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हैै। इसके साथ ही 6 अधिकारियों को रिजर्व परिवहन अधिकारी, पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीआईजी धर्मेंद्र गर्ग ने इस्तीफा दिया

Thu Sep 15 , 2022
डीआईजी धर्मेंद्र गर्ग ने इस्तीफा दिया (अशोक कुमार अग्रवाल) रायपुर (हाईटेक न्यूज)15 सितंबर 2022 छत्तीसगढ़ के IPS धर्मेंद्र गर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गर्ग पुलिस एकेडमी के एडिशनल डायरेक्टर थे। धर्मेंद्र गर्ग राज्य पुलिस सेवा के 1994 बैच के ऑफिसर हैं। वे साल 2007 में प्रमोट […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo