केशरवानी महिला समिति चांपा के सदस्यों ने मनाया हिंदी दिवस
(अशोक कुमार अग्रवाल)
चाम्पा (हाईटेक न्यूज़)15सितंबर 2022
केशरवानी महिला समिति चांपा के सद्स्यों ने हर्षोल्लास के साथ समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता के निवास पर हिंदी दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी ने भारत माता की पूजा आराधना कर दीप प्रज्जवलित कर किया इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिंदी केवल हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है, राष्ट्र भाषा हिंदी हमें भावनात्मक एकता के सूत्र में पिरोती है। हमारी भाषा हिंदी है इस पर हमें गर्व होना चाहिए हमें अपनी मातृभाषा को सम्मान देते हुएं अपनी जीवनशैली में अपने आचार विचार में अपनाकर राष्ट्र भाषा हिंदी का मान बढ़ाना है ,तभी हिंदी दिवस की सार्थकता है । सचिव रेखा केसरवानी ने हिंदी भाषा बहुत सहज है हमें अपने बोलचाल और कामकाज की भाषा में हिंदी का ही प्रयोग करना चाहिए, श्रीमती दुर्गेश गुप्ता ने अंग्रेजी बहुत चलन को रोकने के लिए अपने हिंदी भाषा को अधिक महत्व देने की बात कही । विभा केसरवानी ने कहा हिंदी भारत की राज़ भाषा है हिन्दी विश्व की प्राचीन, समृद्ध, तथा महान भाषा है, श्रीमती सुशीला बानी ने कहा हिंदी एक ऐसी भाषा है जो पूरे विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में है, श्रीमती रत्नप्रभा केसरवानी ने कहा हिंदी भारत की भाषा ही नहीं आत्मा है , भारत की हमें अपने हिंदी भाषा के प्रति श्रद्धा के साथ हर जगह इसका प्रयोग करना चाहिए श्रीमती मीनू गुप्ता ने कहा
हिन्दी हमारे हिंदुस्तान की शान है इसलिए इसलिए हमें इसका अधिक प्रयोग करना चाहिए, हिंदी दिवस पर अलका गुप्ता, क्षमा, सरला, मधुलिका, कविता,मधु, सरिता, प्रीति, प्रियंका,आदि सदस्यों ने भी हिंदी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए इसके अलावा छोटी सी बच्ची दिव्या केसरवानी ने भी हिंदी दिवस के महत्व को समझाते हुए कविता पाठ कर वाहवाही बटोरी हिन्दी दिवस कार्यक्रम में तृप्ति, कुमारी बाई, ज्ञानेश्वरी, पूर्णिमा, आदि समाज की महिलाएं शामिल हुए ।