रेल्वे महाप्रबंधक बिलासपुर दफ्तर का घेराव ,यात्री ट्रेनों को लगातार निरस्त करने को लेकर नागरिक आक्रोशित

रेल्वे महाप्रबंधक बिलासपुर दफ्तर का घेराव ,यात्री ट्रेनों को लगातार निरस्त करने को लेकर नागरिक आक्रोशित

(अशोक कुमार अग्रवाल)

बिलासपुर (हाईटेक न्यूज़)
21 सितंबर 2022। बिलासपुर जोनल मुख्यालय में लगातार 06 माह से यात्री ट्रेनों के निरस्त होने व लेट लतीफी के चलते आज जीएम ऑफिस का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया गया। दूसरी तरफ साउथ एक्सप्रेस को रायगढ़ में रोके जाने व उत्कल का रूट बदलने से नाराज यात्रियों ने रायगढ़ स्टेशन में हंगामा मचा दिया। आरपीएफ ने किसी तरह दोनो जगह लोगो को नियंत्रित किया।

विगत मार्च माह से लगातार कभी माल लदान तो कभी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का हवाला दे यात्री ट्रेनों को निरस्त कर दे रहा है। कोरोना के चलते लगातार ट्रेनें लंबे समय तक बंद रही उसके बाद दो सालों के अंतराल के बाद जब ट्रेनें चलनी शुरू हुई तो उसके निरस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है।

पिछले 6 माह के अंतराल में लगातार सैकड़ो यात्री ट्रेनें निरस्त की जा चुकी है।

जिससे रेलवे को करोड़ो का टिकट रिफंड भी करना पड़ा है। पर माल लदान से होने वाली कमाई के चलते रेलवे की आर्थिक सेहत पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ा है। ट्रेनें रद्द करने के बाद यात्रियों द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही की जाती। बस खेद की औपचारिकता निभा दी जाती है।

मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के तमाम नेता ट्रेनें रद्द करने का विरोध करते हुए ट्रेनें बहाल करने की मांग कर चुके है। पर चालाक रेलवे प्रबंधन नेताओं की मांग पर दो चार ट्रेनों को बहाल करने की औपचारिकता निभा कर उससे कही अधिक ट्रेनों को फिर निरस्त कर देती है।

ट्रेनें रद्द होने से सबसे अधिक नुकसान मध्यम व निम्न मध्यमवर्ग के लोगो को उठाना पड़ रहा है। जिसके चलते आज रेलवे की तानाशाही के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले परेशान नगरवासियों ने बिलासपुर जोन के रेलवे जीएम ऑफिस का घेराव कर दिया। सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जब जीएम दफ़्तर की ओर बढ़ी तो आरपीएफ के जवानों ने उन्हें रोक दिया। जिस पर आरपीएफ के जवानों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई और अंदर नही जाने से नाराज प्रदर्शनकारी जीएम दफ्तर के सामने ही जमीन पर बैठ गए। इस दौरान केंद्र सरकार और रेलवे प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि रेलवे अपने फायदे के लिए माल गाड़िया चला कर लगातार यात्री ट्रेनें निरस्त कर दे रही है। जिससे जनता हलाकान है।

छतीसगढ़ के कोयले का परिवहन कर रेलवे लगातार फायदा तो कमा रही है पर छतीसगढ़ की जनता को कोई सुविधा देने की तरफ रेलवे प्रबंधन का ध्यान नही है। अमित तिवारी ने आगे बताया कि यदि जल्द से जल्द यात्री ट्रेनें बहाल नही की जाती है तो सभी ट्रेको पर मेगा ब्लॉक कर कोयला परिवहन करने वाली सारी ट्रेनों को रोक दिया जाएगा।

दूसरी तरफ रायगढ़ में साउथ बिहार ट्रेन को रोक दिए जाने से यात्रियों ने स्टेशन में हंगामा खड़ा कर दिया है।
प्रदर्शनों के चलते रायगढ़ स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर आगे की यात्रा के लिए रद्द कर दिया गया है। साथ ही यात्रियों को वहां से वापस भेजे जाने की सलाह दी जा रही है। उड़ीसा के मयूरभंज जिले में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेने रोक दी है। जिसके चलते उत्कल एक्सप्रेस को भी झारसगुड़ा से डायवर्ट किया जा रहा है। बीच यात्रा में ट्रेन कैंसिल होने से परेशान यात्रियों ने रायगढ़ स्टेशन में टीटीई को घेर कर जम कर हंगामा मचाया और वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की। जिन्हें आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने किसी तरह समझाइश दी।
ज्ञातव्य है कि कुछ माह पूर्व छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए रेल्वे बोर्ड के चेयरमैन एवं दिल्ली से आये वरिष्ठ अधिकारियों से नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों ने मिलकर छत्तीसगढ़ में रेलवे द्वारा लगातार यात्री ट्रेनों को निरस्त करने को लेकर रोष जताया था तब रेल्वे बोर्ड के चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट कहा था कि कुछ दिनों बाद रेल सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएगी एवं भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जावेगा की यात्रियों को कोई भी प्रकार असुविधा न हो ,लेकिन रेल्वे प्रशासन द्वारा फिर से मनमानी चालू कर दिया गया है ,इस सम्बंध में मजेदार बात यह है कि यात्री ट्रेनों के स्थान पर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में मालगाड़ी बेधड़क इन्ही पटरियों पर दौड़ रही है उसके लिए कोई भी नियम कानून मायने नही रखता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दो साल से एक शेड नहीं बनवा पाए सरकार का पैसा क्यों बर्बाद कर रहे.?

Wed Sep 21 , 2022
दो साल से एक शेड नहीं बनवा पाए सरकार का पैसा क्यों बर्बाद कर रहे.? कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा शासन के पैसे का सदुपयोग करना सीखिये अफरीद,सोंठी, गोविंदा और पिपरदा में गौठान का निरीक्षण कर ग्रामीणों को किया प्रेरित (अशोक कुमार अग्रवाल)   जांजगीर-चाम्पा ( हाईटेक न्यूज)21 सितंबर […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo