स्टेट बैंक की अभिनव पहल गृह ऋण एवं अन्य प्रकार के लोन के लिए व्यापार विहार में शुरू अलग से लोन शाखा

स्टेट बैंक की अभिनव पहल गृह ऋण एवं अन्य प्रकार के लोन के लिए व्यापार विहार में शुरू अलग से लोन शाखा

(अशोक कुमार अग्रवाल)

बिलासपुर (हाईटेक न्यूज)27सितंबर 2022 नया घर खरीदने या घर को मोडगेज रख नया निर्माण करने आदि के लिए लोन लेने हेतु बैंको का चक्कर काट काट कर परेशान होने वाले नागरिकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने बड़ी पहल की है और व्यापार विहार में अलग से लोन बैंक ही खोल दिया है जहां बैंको का चक्कर लगा लगा हताश हो चुके नागरिकों को लोन बैंक से मदद मिल सकेगी ।दरअसल स्टेटबैंक के ही तमाम शाखाओं में लोन के अलावा ढेर सारे वित्तीय काम निपटाने होते है जिसके चलते लोन देने की प्रक्रिया में काफी विलम्ब होता है और लोग परेशान होते है इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ने बिलासपुर के व्यापार विहार में अलग से “होम लोन”शाखा ही शुरू कर दिया है जहां सिर्फ लोन देने का ही काम होगा ।इसके लिए जरूरी नहीं है आपका खाता स्टेट बैंक में हो। किसी भी बैंक में खाता होने पर भी स्टेट बैंक की इस लोन शाखा में आपका आवेदन लिया जायेगा और मामूली प्रक्रिया के बाद यदि आपका आवेदन सही है तो 24 घंटे के भीतर ही आपका लोन मंजूर कर दिया जाएगा । ।

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस त्योहारी सीजन में घर खरीदने वालों के लिए बहुत सारी रियायतें उपलब्ध कराई जा रही है। दूसरे किसी बैंक से होम लोन ट्रांसफर में कोई भी प्रक्रिया शुल्क नहीं लिया जा रहा है। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक ने एक विशेषीकृत होम लोन केंद्र तृतीय तल, गैलेक्सी हाइट्स स्टेट बैंक एस एम ई शाखा के ऊपर व्यापार विहार में स्थापना की है । यह केंद्र भारतीय स्टेट बैंक या किसी भी बैंक के ग्राहकों को गृह ऋण एवं गृह संबंधित अन्य ऋण सुगमता पूर्वक उपलब्ध करवा रही है उन्हें कहीं और किसी शाखा या कार्यालय में जाने की अब कोई आवश्यकता नहीं है ।शहर के हर बड़े प्रोजेक्ट के साथ स्टेट बैंक का टाइअप होने के कारण ग्राहकों का भरोसा स्टेट बैंक से लोन लेने में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। लोगों का विश्वास भारतीय स्टेट बैंक में इतना है कि कुछ लोग संपत्ति की जांच हेतु ही स्टेट बैंक से ऋण को प्राथमिकता देते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के विशेषीकृत होम लोन केंद्र प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक की हमारी टीम त्वरित सेवा उपलब्ध करवा रही है ।उन्होंने बताया कि होम लोन लेने वाले को हमारी बैंक रियायती दर पर पर्सनल लोन भी उपलब्ध करवा रही है। इसके अलावा केंद्र द्वारा गृह बंधक ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है ।

इस अवसर पर होम लोन के कार्यपालक अधिकारी गोपाल सिंह एवं अरुण मिश्रा ने बताया कि कोई भी ग्राहक दूरभाष संख्या 99819 98883 एवं 99819 98884 पर किसी भी समय फोन करके शहर के नए प्रोजेक्ट उनकी खुद की पात्रता एवं ऋण संबंधी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।इस केंद्र में कार्यरत बैंक के स्टाफ घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध करवा रहे हैं ।यह केंद्र ग्राहकों को नए मकान खरीदने उचित परामर्श एवं जानकारी प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि किसी भी लोन लेने वाले नागरिक को आयकर प्रमाणपत्र और पेन कार्ड का होना जरूरी है ।साथ में इनकम आफ सोर्स के लिए वेतन प्रमाण पत्र भी और लोन की सारी प्रक्रिया अगर सही हो तो सुबह आवेदन और शाम को लोन की स्वीकृति भी हो सकती है ।आवेदन के वक्त हमारा बैंक कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेता ।लोन लेने के इच्छुक लोगो से हमारा अनुरोध है कि किसी भी दलाल के चक्कर में न पड़ें और सीधे हमारे बैंक में संपर्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 1320.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,

Tue Sep 27 , 2022
जांजगीर-चांपा जिले में अब तक 1320.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, (अशोक कुमार अग्रवाल)जांजगीर-चांपा(हाई टेक न्यूज) 27 सितंबर, 2022 जिले में 1 जून से 27 सितम्बर तक 1320.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में 1066.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo