मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन की तैयारी शुरू
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज) 06 अक्टूबर 2022 भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के तहत् जिला- जांजगीर चाम्पा एवं जिला सक्ती अंतर्गत समाहित विधानसभा क्षेत्र 33 - अकलतरा, 34- जांजगीर चाम्पा, 35 सक्ती, 36–चन्द्रपुर, 37- जैजैपुर एवं 38- पामगढ़ (अ.जा.) के सभी मतदान केन्द्रों के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) मुद्रण कार्य किये जाने हेतु इच्छुक एवं योग्य फर्मों से निविदा शर्तो के अधीन निविदा जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आमंत्रित किया गया है। निविदा प्रपत्र कार्यालयीन लेखा शाखा से पांच सौ रूपये मात्र नगद जमा कर या चालान जमा कर 28 अक्टूबर 2022 तक कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। निविदा प्रपत्र अवकाश दिवसों में विक्रय नही किया जाएगा तथा अंतिम तिथि तक प्राप्त निविदा को निविदाकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष, निविदा समिति के सदस्यों के द्वारा खोला जाएगा। निविदा की विस्तृत शर्तें निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन कार्य दिवसों में टेण्डर फार्म के साथ प्राप्त की जा सकती है या जिले के वेबसाईट में अपलोड टेण्डर फार्म का अवलोकन कर प्राप्त किया सकता है।