सभी जर्जर सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए अभियान चलाकर युद्धस्तर पर करें कार्य – कलेक्टर

सभी जर्जर सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए अभियान चलाकर युद्धस्तर पर करें कार्य – कलेक्टर

जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में किसी को भी ना हो परेशानी – कलेक्टर

रामायण मंडली के मानस गायन प्रतियोगिता के लिए समितियों का कराएं पंजीयन – कलेक्टर

सड़कों पर आवारा मवेशियों के बैठने को रोकने के लिए नगरीय निकायों को उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश

सभी शासकीय दफ्तरों में बायोमेट्रिक या आधुनिक फेस रीडिंग मशीन लगाने के दिए निर्देश

15 नवंबर से शुरू होगी मानस गायन प्रतियोगिता

कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

(अशोक कुमार अग्रवाल)

जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज)11 अक्टूबर 2022 कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में समय-सीमा की सप्ताहिक बैठक लेते हुए सभी विभाग के कामकाज और शासकीय योजनाओं-कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने आमजनता के शासन-प्रशासन से जुड़े हुए सभी कामों को तेजी से निपटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में उन्होंने जिले के सभी जर्जर सड़कों को भरने के लिए संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूरे प्रदेश सहित जिले में 15 नवम्बर से शुरू होने वाले मानस गायन प्रतियोगिता के लिए जिले के सभी इच्छुक रामायण मंडली समितियों का जल्द से जल्द पंजीयन कराये जाने कहा। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने की प्रक्रिया को अनावश्यक रूप से लंबित ना रखते हुए तेजी से जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने कहा तथा जाति प्रमाण पत्र के कार्याें के लिए किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यालयों में निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा आमजन को शासन की विभिन्न योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के उद्देश्य से सभी शासकीय दफ्तरों में बायोमैट्रीक या आधुनिक फेस रिडिंग मशीन जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले के सड़कों पर अवारा मवेशियों को बैठने से रोकने के लिए नगरीय निकाय से संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिससे अवारा मवेशियों के वजह से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लाया जा सके।
समय-सीमा की बैठक में उन्होंने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों से सभी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए जिले में ऐसे पटवारी जो एक ही हल्के में 3 साल से ज्यादा पदस्थ हो, उन्हें तत्काल प्रभाव से अन्य हल्के में पदस्थ करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कौन-कौन से पटवारी कब से किस हल्के में पदस्थ हैं की जानकारी निर्धारित वेबसाइट में ऑनलाइन अपलोड करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने सड़क निर्माण कार्य से संबंधित विभाग को नए सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने तक अभियान चलाकर सभी सड़कों के गड्ढों को भरने के निर्देश दिए तथा कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्कूली विद्यार्थी के घर में उसके परिवार के किसी भी सदस्य उसके पिता, भाई, बहन, दादा, सगे चाचा, आदि का उसके वंश का ही जाति प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है तो उस आधार पर नियमानुसार जाति प्रमाण पत्र के कार्य को लंबित ना रखते हुए तेजी से बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदारों को स्कूलों में जाकर जाति प्रमाण पत्र के कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों की समय पर अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आदिम जाति विकास विभाग सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों में जल्द से जल्द बायोमेट्रिक या फेस रीडिंग मशीन लगाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक ग्राम स्तर पर और 5 जनवरी से 25 जनवरी तक विकासखंड स्तर पर मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा जितने भी समितियां इसके लिए पंजीयन करायेंगे उन सभी को 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को 15 नवंबर से पूर्व जिले के ज्यादा से ज्यादा समितियों का पंजीयन चिन्हारी पोर्टल में कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग, धान खरीदी की तैयारी, गोधन न्याय योजना, नरवा के कार्य, मनरेगा, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, हमर लैब के कार्य, लोक सेवा गारंटी, कृष्ण कुंज, राजीव युवा मितान क्लब, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धन्वन्तरी योजना, निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, सी मार्ट, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, डीएफओ श्री सौरभ सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सिंचाई विभाग और कृषि विभाग के कार्याें की ली समीक्षा बैठक –

समय सीमा के बैठक के बाद कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सिंचाई विभाग और कृषि विभाग के कार्याें की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने दोनो विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग को नहर से पानी वितरण की सुविधा बंद करने के बाद 15 नवम्बर से नहरों की साफ-सफाई, चौड़ीकरण, मरम्मत आदि के कार्याें कों अभियान चलाकर गर्मी के मौसम तक तेजी से करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग को रबी फसल के लिए नहरों से पानी की सुविधा रोकते हुए धान के बदले दूसरी लाभदायक फसलें जैसे – गेहू, चना, मटर, सरसों, मक्का, उड़द, मूंग आदि फसल के लिए प्रोत्साहित करने कहा। उन्होंने दीपावली त्यौहार के बाद नहर से पानी की उपलब्धता रोकते हुए नहरों के सुदृढ़ीकरण के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

एनीमिया और कुपोषण दूर करने एक्शन प्लान करें तैयार – कलेक्टर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संबंधित अधिकारियों को जिले से एनीमिया और कुपोषण को दूर करने के लिए कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं तथा एनीमिया और कुपोषण के जांच आदि की तैयारी करते हुए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने कहा है।

तहसीलदार और नायब तहसीलदार राजस्व कोर्ट का साप्ताहिक तिथि करें निर्धारित –कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में उपस्थित तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को राजस्व प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को राजस्व कोर्ट को किसी भी दिन न लगाते हुए साप्ताहिक तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिए, जिससे पक्षकारों को भी राजस्व न्यायालय की जानकारी सुनिश्चित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छपौरा में किसान के घर भोजन किया

Wed Oct 12 , 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छपौरा में किसान के घर भोजन किया (अशोक कुमार अग्रवाल)सकती (हाईटेक न्यूज)12 अक्टूबर 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सकती जिला अंतर्गत जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छपोरा में किसान श्री वेदराम साहू जी के यहां दोपहर भोजन के लिए पहुंचे। […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo