जनाधिकार पदयात्रा का पड़ाव पहुंचा मल्दी भालूडेरा परसदा भदरीपाली जेठा में रूकेगें पदयात्री

जनाधिकार पदयात्रा का पड़ाव पहुंचा मल्दी भालूडेरा परसदा भदरीपाली जेठा में रूकेगें पदयात्री

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती(हाईटेक न्यूज)13 अक्टूबर 2022 सातवें दिवस मल्दी भालूडेरा और परसदा में राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रतिदिन बिना थके बिना रूके चल रही हमारी इस यात्रा को रोकने के प्रयास बहुत हुए पर क्षेत्र की जनता ना रूकी है ना रूकेगी ग्रामवासियों का स्नेह महल के प्रति हमेशा से था और उसे आगे भी बनाके रखना मेरी जिम्मेदारी है जनता और मेरे बीच कोई दीवार ना रहे इसलिए मैं खुद सभी के बीच चलकर आ रहा हूं उनके अधिकार के लिए उनकी छोटी बड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास कर रहा हूं पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने भदरीपाली में कहा कि हम सब आज सक्ती की परिस्थितियो से अवगत हैं यहां के जनप्रतिनिधि को जनता देखने तरस रही है वही एक तरफ बिना किसी बड़े राजनीतिक पद के हमारे सक्ती राजा राजमहल से निकलकर पैदल चलकर अपनी जनता की परेशानियों को सुनने समझने और उसके निराकरण करने के प्रयास कर रहे हैं यह जनता के प्रति लगाव को प्रदर्शित करता है जो राजमहल के प्रति जनता भाव विभोर हो कर भव्य स्वागत कर रहे हैं इससे स्पष्ट है कि जनता भी अपने बीच अपने राजा को पाकर प्रसन्न हैं।राजकुमार चन्द्रा पदमुन साहू गुलाब गिरी सेट कुमार साहू दीपक साहू शंकर लहरे परसदा सरपंच बिरीत राम अजीत राम लहरे किशोर साहू गंगा राम केवट समुंद बाई सरपंच भद्रीपाली मोहित राठौर धनीराम लालसाय रामदयाल रोहत राठौर राजेन्द्र राठौर अशोक पुष्पेन्द्र संतराम गोर सिंह सिदार शिव प्रसाद सिदार जी घनश्याम चौहान रामजी सिदार बिहारू यादव लखन सिदार चंदराम बरेठ शफीक खान रवि गवेल पुर्णेश गवेल उमेश पटेल भावेश गवेल नागेश दिनकर सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक संपन्न

Fri Oct 14 , 2022
जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक संपन्न (अशोक कुमार अग्रवाल)जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज)14 अक्टूबर 2022 महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 की धारा- 06 (1) अंतर्गत गठित जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक समिति की अध्यक्ष/सदस्य की उपस्थिति में आयोजित की गयी। बैठक […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo