खिलावन साहू के नेतृत्व में बाराद्वार में संपन्न हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

डॉ खिलावन साहू के नेतृत्व में बाराद्वार में संपन्न हुआ विशाल धरना प्रदर्शन

(अशोक कुमार अग्रवाल)

बाराद्वार (हाईटेक न्यूज)21अक्टूबर 2022 सक्ती विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती डॉ रमन सरकार में क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू के पिछले कार्यकाल में सक्ती विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया गया था कुछ सड़कें शेष बची हुई थी उन सब को भी डॉ साहू के द्वारा स्वीकृत करवाकर उन सड़कों का भी भूमिपूजन किया गया था परंतु कांग्रेस सरकार बनते ही इन सड़कों को बनाने में कोई रूचि नहीं दिखाई दे रही है जिससे क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओ में तीखा रोष है अभी तक कयी सड़कें अप्रारंभ, अधूरा एवं गुणवत्ताहीन बनाई जा रही है जिसमें बासीन से पासीद,किरारी खूँटादहरा, नंदौरकला मार्ग , बाराद्वार से सरहर, कडारी,दारंग,पोड़ीकला मार्ग ,सुंदरेली द्वारी से मसानिया कला मार्ग ,सक्ती से टुंड्री मार्ग,बरपाली कला से बासिन पाठ मार्ग, छिंदमुड़ा से बरपाली कला मार्ग, अचानकपुर से नंदौरकला,सवाडेरा मल्दी मार्ग, पलाडीखुर्द से चोरिया मार्ग,कुम्हारी कला से अमरुवा मार्ग,आमादहरा से बेपेल्हाडीह ,केसला मार्ग,सिवनी से कोसमंदा मार्ग, देवरमाल से ढोलनार मार्ग, टेमर से लिमतरा मार्ग, बघौदा से सुखरी कला ,सिवनी मार्ग व विभिन्न स्थानीय समस्याओं जिसमें कचंदा, झरना,झींका,गिधौरी,मौहाडीह,दर्रीबंजर,लक्षणपुर, हनुमंता,कड़ारी,दारंग, कुम्हारी कला, कुम्हारी खुर्द,सरहर,दुरपा,भुरकाडीह,भागोडीह इत्यादि गांवों का तहसील, थाना,बैंक व बिजली आफिस बाराद्वार और नगरदा से हटाकर अन्य जगह कर दिया गया है जिससे क्षेत्रवासि परेशान हैं इन्हीं सब विषयों को लेकर सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ खिलावन साहू द्वारा सक्ती विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल सक्ती नगर, सक्ती ग्रामीण,सारागांव तथा बाराद्वार मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ तथा सैकड़ों क्षेत्रवासियों के सहयोग से मंडल मुख्यालय बाराद्वार में जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा, विधानसभा प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदया, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा को सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन को प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा,विधानसभा प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला, पूर्व विधायक सक्ती डॉ खिलावन साहू, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जांगड़े,मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, प्रेम पटेल, ठाकुर प्रभाष सिंह,भुवन भास्कर यादव,हेतराम देवांगन,उमा राठौर, अन्नपूर्णा राठौर, डॉ राजू यादव,दाऊराम राठौर, नारायण कुर्रे, अभिषेक शर्मा ने संबोधित किया।
धरना प्रदर्शन का संचालन मंडल महामंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने किया। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता रमेश सिंघानिया,जय भवानी देवांगन, प्रकाश साहू,लखन चंद्रा,मोहन तोदी,रंजन सिन्हा, महावीर राठौर,कुंज बिहारी राठौर,गेंदराम मनहर, पहलवान दास महंत,नटवर नेताम, गोपाल जोशी, अंकित अग्रवाल, जगन्नाथ बरेठ, जयप्रकाश साहू, योगेंद्र साहू, गोविंदा साहू, गजेंद्र राठौर, राहुल जयसवाल, जालेश्वर कौशिक, अरविंद भार्गव, शत्रुघ्न चंद्रा,छेदी मानिकपुरी, प्रकाश सिंह ठाकुर,भेखराम बरेठ, रंजीत लहरे,प्रेम चौहान, रामानुज राठौर, राकेश अग्रवाल,शंकर महंत,हुलाश राम साहू,मेंगनू भैना,आकाश साहू, कलेश्वर साहू, बसंत सूर्या , गोपाल जोशी, श्रीमती रत्न देवी साहू, श्रीमती पुष्पेंद्री कसेरा,श्रीमती नीरा साहू, सेवती साहू,श्रीमती उषा साहू, मालिक राम साहू, खोकसाय साहू,राज कमल राठौर,लखन नामदेव,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्रसेन चौक में अग्रसेन जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित हुआ

Sat Oct 22 , 2022
अग्रसेन चौक में अग्रसेन जी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित हुआ ( धारणा अग्रवाल) सकती(हाईटेक न्यूज)22 अक्टूबर 2022 धनतेरस पर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय अग्रसेन चौक में स्थापित श्री श्री 1008 अग्र पितामह महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित कर धनतेरस पर्व मनाया गया ।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वय […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo