हाई कोर्ट अधिवक्ता आयुशी अंजिनेश शुक्ला का रजत पदक से हुआ सम्मान
(अशोक कुमार अग्रवाल)
रायपुर (हाईटेक न्यूज)31 अक्टूबर 2022 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर में कार्यरत अधिवक्ता आयुशी अंजिनेश शुक्ला को समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान करने के फलस्वरूप रजत पदक से सम्मानित किया गया ।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें स्नातकोत्तर (एल एल एम) में डिस्टिंक्शन हासिल करते हुए (एल .एल .एम) पूर्ण करने पर एवं उनके द्वारा स्थापित समाजसेवी संस्था “त्रीओम” जिसके माध्यम से वे अनेक सामाजिक कार्य के अलावा समाज के उत्थान हेतु ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क क़ानूनी सलाह प्रदान करने हेतु मिला है । उक्त सम्मान मुख्यातिथि सांसद संतोष पांडेय , विशेष अतिथि विधायक अरुण वोरा, अधिष्ठता विधायक बृजमोहन अग्रवाल, समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ला से प्राप्त हुआ।
अधिवक्ता आयुशी अंजिनेश शुक्ला प्रदेश के भाजपा नेता एवं बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला की पुत्रवधू एवं स्वर्गीय ओमप्रकाश पुजारी की सुपुत्री है ।