चांपा एसडीएम ने कड़ारी, झरना, गिधौरी और सरहर के धान उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण
(अशोक कुमार अग्रवाल) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज) 04 नवम्बर, 2022 कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गनिर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए जिले में धान खरीदी 1 नवम्बर से प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में आज एसडीएम चांपा ने सारागांव तहसील के ग्राम कड़ारी, झरना, गिधौरी और सरहर धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण एसडीएम ने धान केन्द्र प्रभारी से पंजीकृत किसानों की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र में धान बेचने आये किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के लिए केन्द्र में पेयजल, छांव की माकूल व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सहित चेक लिस्ट के अनुसार उपार्जन केंद्रों में कम्प्यूटर, प्रिंटर, युपीएस, जनरेटर, इंटरनेट कनेक्शन, आद्रता मापी यंत्र, तौल हेतु कांटा बांट की उपलब्धता, बारदाना सहित अन्य निर्धारित सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।