सकती जिला कलेक्टर ने धनवंतरी मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती(हाई टेक न्यूज)05 नवंबर 2022 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकती परिसर में संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोर का किया जिला कलेक्टर ने निरीक्षण ।
मुख्य मंत्री धनवंतरी योजना अन्तर्गत संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोर सकती में संचालित है । जिला कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने किया धनवंतरी स्टोर का निरीक्षण , मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सकती तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सकती को अधिक से अधिक जेनरिक दवा विक्रय करने और सस्ती धनवंतरी मेडिकल स्टोर के बारे में जन जागरूकता ,प्रचार कराने के दिए निर्देश ।
सकती जिला में 6 धनवंतरी मेडिकल स्टोर संचालित है ।धनवंतरी मेडिकल स्टोर में सस्ती जेनेरिक दवाओं का विक्रय किया जा रहा है । इन मेडिकल स्टोर में 355 प्रकार के दवाओं का सस्ते दर में डिस्काउंट के साथ विक्रय किया जा रहा है ।
धनवंतरी मेडिकल स्टोर सकती में अब तक 2896 लोगो ने 4.7 लाख की दवा क्रय किया है जिसका बाजार में कीमत 6.40लाख की थी अर्थात जन मानस को 1.768 की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुका है ।
इसी तरह नया डभरा में 4050 लोगो ने 4.025 लाख की दवा क्रय किया है जिसका बाजार में कीमत 8.031 तक था अर्थात आम जन को 4.005 लाख बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुका है ।
इसी तरह धनवंतरी मेडिकल स्टोर अडभार में अब तक 1243 लोगो ने 2.056 लाख की दवा क्रय किया है जिसका बाजार में कीमत 2.660लाख की थी अर्थात जन मानस को 0.604 की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुका है ।
धनवंतरी मेडिकल स्टोर नया बाराद्वार में अब तक 794लोगो ने 0.584 लाख की दवा क्रय किया है जिसका बाजार में कीमत 0.861लाख की थी अर्थात जन मानस को 0.277की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुका है ।
धनवंतरी मेडिकल स्टोर जैजैपूर में अब तक 2146 लोगो ने 1.027 लाख की दवा क्रय किया है जिसका बाजार में कीमत 1.573लाख की थी अर्थात जन मानस को 0.546 की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुका है ।
धनवंतरी मेडिकल स्टोर चंद्रपुर में अब तक 1895 लोगो ने 0.988लाख की दवा क्रय किया है जिसका बाजार में कीमत 1.988लाख की थी अर्थात जन मानस को 1.001की बचत इस मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने से अब तक हो चुका है ।