शैक्षणिक गुणवत्ता से समझौता नहीं होगी: डीईओ
(अशोक कुमार अग्रवाल)
बम्हनीडीह (हाई टेक न्यूज)18नवम्बर 2022 कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ शिक्षा का अधिकार सर्वशिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े के अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोंम के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शालाओं में अकादमिक कसावट लाने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी संकुल समन्वयक की आवश्यक बैठक बम्हनीडीह बीआरसी सभाकक्ष में की गई।बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शालाओं में जाकर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें क्योंकि जमीनी स्तर पर इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाने के कारण तथा माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दिए गए निर्देश के पालन हेतु ब्लॉक के स्कूलों में गुणवत्ता सुधार एवं शैक्षणिक कसावट लाने के लिए सतत निरीक्षण करते रहे।ध्यान रहे शिक्षकगण अनिवार्य रूप से 9:45 में शाला पहुंचकर प्रार्थना सभा कर 4:00 बजे तक अध्यापन कार्य में संलग्न रहे।शालाओं में गुणवत्ता सुधार एवं शैक्षणिक कसावट के लिए विशेषकर शैक्षिक समन्वयक हमेशा तैयार एवं चौकन्ना रहे शासन द्वारा विद्यार्थियों में गुणवत्ता एवं सुधार दक्षता के लिए व्यापक स्तर पर सुविधाएं दी जा रही है शासन के द्वारा प्रत्येक स्कूल को विभिन्न मदों में राशि मिल रही है।संस्था प्रभारी द्वारा प्राप्त राशियों का उपयोग उसी मद में करते हुए एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करें।शालाओं में लंबी अनुपस्थिति वाले शिक्षकों की जानकारी बीईओ कार्यालय के माध्यम से डीईओ कार्यालय में जमा कराएं ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जावेगी।ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने पर कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं शैक्षिक समन्वयक शालाओं का निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार एवं विद्यार्थियों में उनके कक्षा अनुसार दक्षता लाने का प्रयास करें।शैक्षिक समन्वयक गणवेश एवं पुस्तक वितरण पूर्ण कर इसकी जानकारी संबंधी प्रमाण पत्र बीईओ कार्यालय में जमा करें।आपके विकासखंड के शालाओं में असर के माध्यम से रेंडम निरीक्षण किया जाना है जिसके लिए शिक्षक संस्था प्रभारी एवं शैक्षिक समन्वयक विद्यार्थियों को बेहतर रूप से प्रशिक्षित करें।एपीसी एचआर जायसवाल ने कहा कि शालाओं में गुड टच और बैड टच के बारे में विशेषकर बतावे।विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान ने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी शिक्षकों को टेलीग्राम सोशल मीडिया में पंजीयन अवश्य कराएं,गुणवत्ता संबंधी विभिन्न कार्यों को अपने विकासखंड के सभी स्कूलों एवं अंतिम छोर तक पहुंचाएं, पालक संपर्क सतत् करते रहे,प्रिंटरिच वातावरण के लिए दिशा निर्देश बनाकर शाला अनुदान से उसे लागू करें,टी एल एम मेलों में तैयार हो रहा है बढ़िया सामग्री को शाला अनुदान से सभी शालाओं में तैयार करवाते हुए उनका कक्षा में नियमित उपयोग करवाएं।विभिन्न विषयों में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी को सक्रिय कर उनके माध्यम से शिक्षकों को सतत क्षमता विकास नियमित उपचारात्मक शिक्षण का आयोजन कर स्थिति में सुधार लाए जाने हेतु निरंतर प्रयास करते रहे।अंगना में शिक्षा सरल कार्यक्रम मिशन एलओसी बालवाड़ी में बोटम अप एप्रोच का उपयोग कर निरीक्षण एवं प्लानिंग,एफएलएन के लिए मेंटर-मेटी का गठन कर सक्रिय करना और चर्चा पत्र के आधार पर स्कूलों में चर्चा पत्र के उल्लेखित बातों को लागू करना आवश्यक होगा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन बीआरसी एचके बेहार ने किया ।