मोटर सायकल में महुआ शराब बिकी हेतु परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अपराध क्रमांक 11/2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
(अशोक के अग्रवाल)
सकती(हाई टेक न्यूज़)05 फरवरी 2023 सकती जिले के हसौद पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने के लिए ले जा रहे आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है ।ज्ञातव्य है कि पुलिस अधीक्षक श्री एम0आर0 अहीरे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह , एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डभरा बी. एस. खुण्टिया के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब नियंत्रण एवं कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था उनके मार्गदर्शन में दिनांक 04.02.2023 को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी उमेन्द्र किशोर पिता गोपाल किशोर उम्र 25 साल साकिन चिस्दा थाना हसौद के कब्जे से 03 प्लास्टिक के पन्नी के पाउच में अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला 750 एमएल एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक बजाज पल्सर मोटर सायकल बिना नम्बर का जिसके वाईजर में प्रेस गर्वित मातृभूमि लिखा हुआ को जप्त किया गया है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिनांक 04.02.2023 को गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है। उक्त आरोपी उमेन्द्र किशोर के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध 64/22 धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट कायम किया गया था उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, शिवगोपाल रात्रे मनोज कोसले, घनश्याम पाण्डेय, प्रमोद सोनंत, महेन्द्र महेश्वरी का विशेष योगदान रहा है।