सकती रेल्वे स्टेशन में रिजर्वेशन अब रात्रि 10 बजे तक ,महंत के प्रयास से सुविधा मिली
(अशोक कुमार अग्रवाल)
सकती(हाईटेक न्यूज़) विधानसभा अध्यक्ष एवं सकती के जागरूक विधायक डॉ चरणदास महंत की पहल पर सकती रेलवे स्टेशन में यात्रियों को मिली बड़ी सुविधा ।
ज्ञातव्य है कि आरक्षित टिकटों का समय शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बढ़ाया गया , विगत दिनों जी एम ,डीआरएम से मांग
शक्ति के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने की थी । जिनके पहल पर शक्ति रेलवे स्टेशन में वर्षों बाद रेल यात्रियों को एक बार फिर से बड़ी सुविधा मिली शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित आरक्षित टिकट काउंटर जो कि सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक की संचालित होता था। इसे रात्रि 10:00 बजे तक करने की मांग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विगत दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर तथा दूरभाष के माध्यम से चर्चा करी थी तथा रेलवे प्रशासन ने विधानसभा अध्यक्ष महंत के इस निर्देश का पालन करते हुए तत्काल शक्ति रेलवे स्टेशन में आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय को बढ़ा दिया है तथा शक्ति शहर सहित पूरे क्षेत्र एवं जिले के रेल यात्री व्यापारी बंधुओं तथा विभिन्न स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाओं ने विधानसभा अध्यक्ष महंत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बरसों से आरक्षित टिकटों की बुकिंग समय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे किंतु या दुर्भाग्य था कि किसी भी पूर्व एवं वर्तमान सांसद एवं जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया किंतु आपके प्रयासों से हमें यह सुविधा अब मिलेगी उल्लेखित हो की शक्ति रेलवे स्टेशन अविभाजित जांजगीर-चांपा जिले के समय से कई विधानसभा क्षेत्रों का प्रमुख स्टेशन है जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में रेल यात्री विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आकर गंतव्य की ओर यात्रा प्रारंभ करते हैं किंतु आरक्षित टिकटों की बुकिंग का समय और शाम 4 बजे तक होने से रेल यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए टिकट बुकिंग करवाने हेतु समस्याओं का सामना करना पड़ता था तो वही सरकारी कर्मचारी जो कि शाम 5:00 बजे दफ्तर बंद होने के बाद टिकट बुकिंग करवाना चाहते थे उनकी टिकट बुकिंग नहीं हो पाती थी भले ही वर्तमान में ऑनलाइन से टिकट बुकिंग हो जाती है किंतु हर यात्री ऑनलाइन सुविधा का उपयोग किन्हीं भी कारणों से नहीं कर पाता तो था उसे अपनी टिकट बुक करवाने के लिए रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर में जाना ही पड़ता है तथा अन्य सुविधा प्रारंभ होने से क्षेत्र के रेल यात्रियों को एक बड़ी राहत मिलेगी वहीं विधानसभा अध्यक्ष महंत ने विगत दिनों शक्ति रेलवे स्टेशन से संबंधित और भी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोन महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है तथा उम्मीद की जा रही है कि शक्ति रेलवे स्टेशन में विधानसभा अध्यक्ष मान के इन प्रयासों से क्षेत्र के रेल यात्रियों को आने वाले दिनों में और बड़ी स्वागत मिल सकती है उपरोक्त जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने दी है।।