मारवाड़ी युवा मंच द्वारा न पा परिसर में जरूरतमन्दों को गर्म कंबल का वितरण
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सकती 23 दिसम्बर 2020 नगर पालिका परिषद ,सकती के प्रांगण में मारवाड़ी युवा मंच सकती शाखा द्वारा 23 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद शक्ति के परिसर में लगभग 90 कर्मचारियों को गर्म कपड़ों का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल महबूब खान इन सब की उपस्थिति में नगरपालिका के स्वच्छता दीदी कर्मचारी सहित गरीब तबके के लोगों को गर्म कपड़े वितरण किया गया सभी जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पालिका के स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मचारियों को वर्तमान शीत ऋतु को देखते हुए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल के द्वारा कहा गया कि मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा शीत ऋतु के चलते कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है और गरीब तबके के लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ती है और आज जो अग्रवाल युवा मंच के द्वारा गर्म कपड़े का वितरण स्वच्छता दीदी गरीब तबके के लोगों को किया गया है यह सराहनीय कार्य है पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा शहर में विगत कई वर्षों से निरंतर सक्रियता के साथ जन सेवा समाज सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अपना योगदान दे रही है, तथा मंच द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है, वहीं नगर पालिका अधिकारी जफर खान ने भी मंच के साथियों को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया तथा मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा करीब 90 कर्मचारियों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया एवं जन सहयोग से किए गए इस वितरण पर मंच साथियों में भी उत्साह देखा गया एवं युवा मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे मंच के द्वारा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में गरीब तबके के लोगों के सहायतार्थ लिए अनेकों कार्य समय समय पर चलाए जाते हैं और आने वाले समय में भी निरंतर जन सेवा के कार्य इसी तरह से जारी रहेंगे. इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल हरिओम अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल जिंदल बिट्टू अग्रवाल अभिषेक बंसल शैलेश सिंघल, रवि अग्रवाल अशोका,अमन गर्ग,,राजीव अग्रवाल आर के,अनिल सराफ, सहित मारवाड़ी युवा मंच शाखा शक्ति के सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे.