कोलाहल फैलाने वाले धूमाल पर की गई करवाई
सक्ति पुलिस ने जप्ति किया ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले धूमाल उपकरण और गाडियों को

कोलाहल फैलाने वाले धूमाल पर की गई करवाई
सक्ति पुलिस ने जप्ति किया ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले धूमाल उपकरण और गाडियों को।

(अशोक कुमार अग्रवाल)

सकती(हाईटेक न्यूज़)16अक्टूबर 2023 थाना सकती से मिली जानकारी के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार है की, माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कोलाहल और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले डी जे , धूमाल जैसे भरी ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरणों से आम जनों को हो रही परेशानी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम एल आहिरे जी के द्वारा जिले भर में ऐसे डी जे, धूमाल, बड़े स्पीकर लेकर जोर जोर से बजाकर आम जनों, वृद्धों और बीमारों, स्कूली बच्चों को परेशान करने वालो के विरुद्ध कारवाई के निर्देश दिए गए।asp श्रीमती गायत्री सिंह इन निर्देशों के परिपालन में स्वयं पर्यवेक्षण करके ऐसे लोगो के विरुद्ध कारवाई करवा रही हैं। सक्ति पुलिस ने थाने में समय डी जे संचालकों की मीटिंग करके उन्हे इन उपकरणों का प्रयोग ना करने की समझाइश दी है, और ग्राम कोटवारों के माध्यम से सभी जगह मुनादी करकर उसकी सूचना भी जगह जगह पहुंचाई गई है।सभी नवरात्रि दुर्गा समितियों को भी इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है कि बिना अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्राय पूर्णत: वर्जित है, और डी जे, धूमाल जैसे बड़े उपकरण की अनुमति भी नही दी जाएगी।फिर भी कतिपय लोग आम जनों की परेशानी को नही समझकर कोलाहल फैलाने से बाज नहीं आ रहें हैं। ऐसी ही एक सूचना कल दिनांक 15/10/23 को,रात में सक्ति पुलिस को प्राप्त हुई की, हटरी इलाके में एक धूमाल के मध्यम से जोर जोर से गाना बजाकर आम जनों के मध्य ध्वनि प्रदूषण कोलाहल फैला रहा है, जिससे आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही है। सक्ति पुलिस ने तत्काल चेक करते हुए, एक धूमाल गाड़ी जिसमे बड़े लाउडस्पीयर्स लगे हुए थे,और बेस का बड़ा स्पीकर बॉक्स भी लगा था,और एक दूसरी गाड़ी में उसका जनरेटर सेट था, जिससे सप्लाई देकर तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जा रहा था।।इस पर पुलिस ने समस्त संसाधनों और दोनो वाहनों (1)बुलेरो क्रमांक cg 12 ar 3659 (२) बुलोरो क्रमांक cg 07 ca 2660 को
जप्त करके, कोलाहल निवारण अधिनियम की धाराओं में कारवाई करते हुए (१) जीवन देवागन पिता परदेसी देवागन उम्र 42 वर्ष सकिन झूलकदम, (२) फिरत राठौर पिता दुलार साय उम्र 38 वर्ष सा डोंगिया पोरथा के विरुद्ध
माननीय सीजेएम न्यायालय में इस्तगासा पेश किया है। जहां से अग्रिम करवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम एल आहिरे ने कहा है कि,कोलाहल एवम ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले के विरुद्ध ऐसी करवाई सतत जारी रहेगी।इस करवाई में थाना सक्ति के प्रधान आरक्षक मनोज जाना, चंदकला आरक्षक वेश जटवार, ब्रज दीपक, रेखा ज्वाला का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजुझफ

Thu Nov 9 , 2023
हफजग्जवफिकफज्सीकहीहज

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo