लाकडाउन के दौरान जिले के एक लाख 15 हजार से अधिक श्रमिकों की सम्मानपूर्वक घर वापसी,आसन्न संकट से घिरे प्रवासी श्रमिको में आशाओं की उम्मीद जगाई CM भूपेश बघेल ने

आसन्न संकट से घिरे प्रवासी श्रमिकों में आशाओं की उम्मीद जगाई मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने,

लाकडाउन के दौरान जिले के एक लाख 15 हजार से अधिक श्रमिकों की सम्मानपूर्वक घर वापसी,

क्वारंटीन सेंटर में भोजन,आवास, मनोरंजन, चिकित्सा सहित अन्य जरूरी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई गईं,
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा, 25 दिसंबर 2020 अपने श्रम से अपना और देश का भविष्य गढ़ने वाले श्रमवीरों को भी क्या मालूम था कि एक दिन कोरोना जैसी बीमारी अचानक देशभर में तालाबंदी करा देगी और वे जिन बसों, रेलों के सहारे अपनी दो जून की रोटी तलाशने जिस मुकाम पर पहुंचे थे, एक दिन वहां से सबकुछ समेट कर वापस अपने घर को आने कोई रेल या बसें भी नसीब नहीं होंगी। लाॅकडाउन में काम बंद होने से जो कुछ कमाये हुए पैसे हाथ में थे, वह भी एक-एक कर खर्च हो जाएंगे। एकाएक देश में तालाबंदी ने मजदूरों को एक बड़े आसन्न संकट में डाल दिया था। इनके चेहरे पर चिंता की लकीरें थीं। बेबसी थी और लाचारी भी। कहीं से उम्मीद की कोई किरण उन्हें नजर नहीं आ रही थी। मजदूरों की घर लौटने की आस लगभग समाप्त हो चुकी थी, ऐसे समय में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल ने अन्य राज्यों में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के लाखों मजदूरों में उम्मीद की नई किरण लाई।

जिले के एक लाख 15 हजार 459 से अधिक प्रवासी श्रमिकों की वापसी- छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रम विभाग के माध्यम से अन्य राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को घर वापसी अभियान ही नहीं चलाया, अपितु इनके भोजन और रहने की व्यवस्था भी की। गंभीर संकट के दौर में सरकार द्वारा सुध लिए जाने और घर तक वापस भेजने के लिए राज्य सरकार के माध्यम से रेल, बसें सहित अन्य सहयोग मिलने पर मजदूरों को न सिर्फ बहुत खुशी हुई। उनका भरोसा भी छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति बढ़ा । श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाक डाउन के दौरान 7 लाख से अधिक श्रमिकों की छत्तीसगढ़ में सम्मानपूर्वक वापसी हुई। जिसमें एक लाख 15 हजार 459 से अधिक प्रवासी श्रमिक जांजगीर-चांपा जिले के थे। इनमें से 49 हजार 442 प्रवासी श्रमिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जिले में पहुचें थे। इसके अलावा बस सहित अन्य माध्यमों से भी श्रमिकों की वापसी हुई थी। स्वास्थ विभाग की एडवायजरी के अनुसार जिले में 1,367 क्वारेंटीन सेंटर में श्रमिकों को 14 दिन क्वांरंटीन किया गया। जहां भोजन,आवास, चिकित्सा, मनोरंजन के साधनों सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।

कोविड काल में मिली चुनौतियों का सामना जिला प्रशासन ने मुस्तैदी से किया। मार्च से जुलाई माह के बीच सबसे बड़ी चुनौती बाहर राज्य में फंसे हुए श्रमिकों की सुरक्षित घर वापसी की थी। श्रम विभाग के माध्यम से इन मजूदरों की संख्या जुटाई गई। मजदूरों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। वेबसाइट के माध्यम से घर वापसी के लिए मजदूरों का पंजीयन प्रारंभ किया गया। राज्य सरकार द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई।
श्रम विभाग द्वारा लॉकडाउन में छूट के बाद औद्योगिक एवं कारखानों में श्रमिकों को वापस कार्य में रखवाने पहल की गई। मनरेगा के माध्यम से श्रमिकों को गांव में ही काम उपलब्ध करवाया गया। जनसहयोग के माध्यम से राहत शिविर लगाए गए। अनाज बैंकों के माध्यम से खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। राहत शिविर में मजूदरों के लिए भोजन, चिकित्सा, पेयजल सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। श्रमिकों के साथ लौटे 6202 बच्चें और 1517 महिलाओं को आंगनबाड़ी में पंजीयन कर योजना का लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 31 हजार 469 हितग्राहियों को सूखा राशन और 32 हजार 334 बच्चों एवं महिलाओं को अन्य पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। लाकडाउन की मुश्किल घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मजदूरों के हित में उठाए गए सामयिक कदम से बहुत वे प्रभावित और अभिभूत हैं। जो संकट के समय साथ निभाए वही सच्चा साथी होता है। जांजगीर-चांपा जिले के सभी प्रवासी श्रमिकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई इस मदद के लिए उनके प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पाटन ब्लॉक में 1 ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के मामले में शोक संतप्त परिवार से मिले

Fri Dec 25 , 2020
Cm भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पाटन ब्लॉक में 1 ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के मामले में शोक संतप्त परिवार से मिले (अशोक कुमार अग्रवाल ) दुर्ग :- 25 दिसम्बर 2020 जिले के ग्राम खुड़मुड़ा, पाटन ब्लॉक में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo