टैक्स चोरों पर आयकर विभाग कसेगा शिकंजा ,विभाग द्वारा चलाया जाएगा विशेष अभियान
(विशेष प्रतिनिधि द्वारा )
मुम्बई 25 दिसम्बर 2020 कर चोरों पर अंकुश के लिए आयकर विभाग ने देशभर में एक नया अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के द्वारा ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी जो बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी विभाग से संपर्क करने से बच रहे हैं. जी हाँ, आयकर चोरी करने वालों के खिलाफ आयकर विभाग एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में मुंबई के एक व्यक्ति ने अपनी सालाना इनकम 5 लाख रुपये कम बतायी थी, जबकि उसके बैंक खाते में 60 करोड़ रुपये जमा होने का पता चला है. एक अधिकारी के मुताबिक मुंबई एक ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला है जिसने अपनी सालाना आय 5 लाख रुपये से कम दिखायी थी, लेकिन उसके खाते में 12 करोड़ रुपये नकद जमा हुए थे. बाद में प्री-सर्वे परीक्षण से पता चला कि उसके खाते में तो 60 करोड़ रुपये तक जमा हुए हैं. ये जानकारी उस व्यक्ति की डायरी से मिली, क्योंकि उसने किसी तरह का बहीखाता मेंटेन नहीं किया है. अधिकारी के मुताबिक आयकर विभाग को यह पता चला है कि बहुत से लोग जानबूझकर टैक्स रिटर्न के आयकर विभाग के नोटिस को नजर अंदाज कर रहे हैं. ये ऐसे लोग हैं जिनके टैक्स रिटर्न के बारे में वेरिफिकेशन के लिए विभाग बार-बार नोटिस भेजता रहा है, लेकिन वे जानबूझकर किसी न किसी बहाने विभाग को जानकारी देने से बच रहे हैं. इन लोगों को ई-मेल, एएमएस और कागजी नोटिस सब भेजा गया, लेकिन वे विभाग से संपर्क करने को तैयार नहीं हैं. अब विभाग ने ऐसे टैक्स चोरों की पहचान करने और उनसे बकाया एवं जुर्माना वसूलने के लिए अभियान शुरू किया है.