जमीन विवाद को लेकर 3 महिलाओ ने एक महिला को जिंदा जलाने का किया प्रयास ,आरोपी तीनो महिलाएं गिरफ्तार जेल दाखिल

जमीन विवाद को लेकर 3 महिलाओ ने एक महिला को जिंदा जलाने का किया प्रयास ,आरोपी तीनो महिलाएं गिरफ्तार जेल दाखिल
(अशोक कुमार अग्रवाल )
अंबिकापुर (सरगुजा ) 26 दिसम्बर 2020
कहते है जर और जोरू के लिए इंसान एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते है जब होश आता है तो जेल की सलाखों में अपने किये पर पछतावा होता है । इसी प्रकार की एक
दिलदहला देने वाला वाकया छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में सामने आया है. जहां जमीन विवाद को लेकर तीन महिलाओं ने एक महिला के ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान महिला किसी तरह बचकर खुद गांधीनगर थाने पहुंची. उस वक्त वह पूरी तरह मिट्टी तेल से लथपथ थी, उसके शरीर पर जलने और चोट के निशान भी थे. पुलिस ने महिला को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 3 महिला आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ये मामला अंबिकापुर शहर के भगवानपुर इलाके का है. जहां रहने वाली 36 वर्षीय संजीता विश्वास उर्फ डॉली अपने घर में अकेली रहती है. उनके पति नरोत्तम विश्वास ने दूसरी शादी कर ली थी. संजीता का पड़ोस में ही रहने वाली मीनाक्षी व ज्योति के साथ जमीन विवाद चल रहा था । गुरुवार को घर में ताला बंद कर संजीता फैमिली कोर्ट में पेशी के लिए आई थी. पेशी होने के बाद वह तीन बजे घर पहुंची. ताला खोलकर घर के अंदर गई तो सब सामान्य था. जब घर के पीछे गई तो बाउंड्रीवाल को ढहा दिया गया था और पास में मीनाक्षी व ज्योति व अन्य लोग मौजूद थे. इसी बात को लेकर उन लोगों में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि मीनाक्षी, ज्योति और रंजीता तीनो ने मिलकर मिट्टी तेल से भरे जरकिन को संजीता के ऊपर उड़ेलकर आग लगा दी. इस दौरान इसके साथ मारपीट भी की गई. आग बुझाने के बाद संजीता किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर वहां से भागी और स्कूटी से सीधे गांधीनगर थाना पहुंची और मामले की जानकारी दी. शरीर पर जलन और मारपीट से चोट लगने के कारण उसे तत्काल पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज तक लिया गया है. संजीता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मीनाक्षी, ज्योति व रंजीता के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 307, 427, 452 व 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गांधीनगर थाने के पुलिस उप निरीक्षक का कहना है कि संजीता विश्वास ने शुक्रवार को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. जमीनी विवाद पर मीनाक्षी, ज्योति व अन्य एक महिला ने संजीता विश्वास के साथ घर में घुसकर मारपीट की है. उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया गया फिर किसी तरह वहां से बचकर वह थाने आई. उसकी शिकायत पर तीनों महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जमीन विवाद को लेकर 3 महिलाओ ने एक महिला को जिंदा जलाने का किया प्रयास ,आरोपी तीनो महिलाएं गिरफ्तार जेल दाखिल

Sat Dec 26 , 2020
जमीन विवाद को लेकर 3 महिलाओ ने एक महिला को जिंदा जलाने का किया प्रयास ,आरोपी तीनो महिलाएं गिरफ्तार जेल दाखिल(अशोक कुमार अग्रवाल )अंबिकापुर (सरगुजा ) 26 दिसम्बर 2020कहते है जर और जोरू के लिए इंसान एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते है जब होश आता है तो […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo